कोटा :कोटा महोत्सव के तहत मंगलवार को हेरिटेज वॉक मथुराधीश मंदिर से शुरू हुई. इसमें कोटा के सतरंगी नजारे नजर आए. हर व्यक्ति कोटा की पगड़ी या फिर साफा पहना हुआ था. महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रही. यहां तक कि अलग-अलग वेशभूषा और पारंपरिक श्रृंगार कर लोग पहुंचे. दूसरी तरफ फेस्ट आयोजित कर कोटा की मशहूर कचौरी भी खिलाई गई. इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा के जितने भी पर्यटन व धार्मिक स्थल हैं, उन सबको कोटा महोत्सव के माध्यम से देसी विदेशी पर्यटकों को जानकारी देना है. किसी भी शहर या क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं हैं तो वहां समय-समय पर महोत्सव के जरिए देसी विदेशी पर्यटक आकर्षित होते हैं. भारत में पर्यटन के प्रति आकर्षण है. कोटा में भी पुरानी इमारतें, बावड़ी, आध्यात्मिक और धार्मिक स्थल हैं. चंबल नदी के साथ पर्यटन की संभावनाओं पर बल मिलेगा और पर्यटक यहां पर आएंगे. इसके लिए कोटा महोत्सव का आयोजन हो रहा है. कोटा की वेशभूषा, संस्कृति, सांस्कृतिक कला और प्रतिभा को भी उजागर होने का मौका मिल रहा है.