राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हेरिटेज वॉक में दिखा कोटा का सतरंगी रंग, कचौरी फेस्ट में हजारों लोगों ने एक साथ चखा जायका - KOTA MAHOTSAV

कोटा महोत्सव के तहत हेरिटेज वॉक का आयोजन हुआ. इस दौरान कोटा सतरंगी नजारा नजर आया.

कोटा महोत्सव
कोटा महोत्सव (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 11:44 AM IST

Updated : Dec 24, 2024, 12:57 PM IST

कोटा :कोटा महोत्सव के तहत मंगलवार को हेरिटेज वॉक मथुराधीश मंदिर से शुरू हुई. इसमें कोटा के सतरंगी नजारे नजर आए. हर व्यक्ति कोटा की पगड़ी या फिर साफा पहना हुआ था. महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं रही. यहां तक कि अलग-अलग वेशभूषा और पारंपरिक श्रृंगार कर लोग पहुंचे. दूसरी तरफ फेस्ट आयोजित कर कोटा की मशहूर कचौरी भी खिलाई गई. इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा के जितने भी पर्यटन व धार्मिक स्थल हैं, उन सबको कोटा महोत्सव के माध्यम से देसी विदेशी पर्यटकों को जानकारी देना है. किसी भी शहर या क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं हैं तो वहां समय-समय पर महोत्सव के जरिए देसी विदेशी पर्यटक आकर्षित होते हैं. भारत में पर्यटन के प्रति आकर्षण है. कोटा में भी पुरानी इमारतें, बावड़ी, आध्यात्मिक और धार्मिक स्थल हैं. चंबल नदी के साथ पर्यटन की संभावनाओं पर बल मिलेगा और पर्यटक यहां पर आएंगे. इसके लिए कोटा महोत्सव का आयोजन हो रहा है. कोटा की वेशभूषा, संस्कृति, सांस्कृतिक कला और प्रतिभा को भी उजागर होने का मौका मिल रहा है.

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल (ETV Bharat Kota)

पढ़ें.कोटा महोत्सव : बिरला बोले- शादी व इवेंट के लिए भव्य होगा चंबल रिवर फ्रंट, शुरू होगा क्रूज

बता दें कि हेरिटेज वॉक के दौरान कुछ लोगों ने राजस्थानी ड्रेस और कोटा के पहनावे को भी इसमें प्रमोट किया. यह हेरिटेज वॉक मथुराधीश मंदिर से गढ़ पैलेस, पद्मनाभ मंदिर, किशोरपुरा गेट, कोटड़ा हाउस, कैथूनीपोल, सुभाष चौक व ठठेरा गली, अग्रसेन बाजार से होती हुई रामपुरा कोतवाली तक निकाली गई. जगह-जगह पर हेरिटेज वॉक का व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया.

अलग-अलग वेशभूषा और पारंपरिक श्रृंगार कर लोग पहुंचे (ETV Bharat Kota)

आज यह होंगे आयोजन

  1. चम्बल रिवर फ्रंट के शौर्य घाट पर शाम 4 से 6 बजे तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.
  2. विजय श्री रंगमंच दशहरा मैदान में शाम 7 से रात 10 बजे तक कॉमेडियन रजत चौहान, कत्थक में विनिता चौहान व दी यंग ड्रग बैण्ड की प्रस्तुति होगी.
  3. विजय श्री रंगमंच पर रात 10 बजे आतिशबाजी की जाएगी.
Last Updated : Dec 24, 2024, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details