जयपुर : शुक्रवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसके तहत बड़े पैमाने पर अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी करते हुए 34 IFS अधिकारियों के तबादले किए. इसके अलावा 53 IAS अधिकारियों और 24 IPS अधिकारियों को इधर उधर किया है. इस फेरबदल के दौरान 113 RAS अधिकारियों के तबादले के आदेश कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए हैं.
अशोक गहलोत सरकार के राज्य में बने जिलों को लेकर और संभागों को लेकर राज्य सरकार के फैसले के बाद सरकारी स्तर पर पहली बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. इस तबादला सूची में 3 जिलों में कलेक्टर, 11 उपखंडों में एसडीओ बदले गए हैं. सलूम्बर, उदयपुर और भीलवाड़ा में कलेक्टर तो 5 जिला परिषदों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी बदल दिए गए हैं. इस ट्रांसफर को जिला परिषदों के पुनर्गठन से पूर्व अहम कवायद के रूप में देखा जा रहा है.
इसे भी पढे़ं. राजस्थान में फिर दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस': जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कई थानों के प्रभारी बदले
बजट के ठीक पहले वित्त महकमे में भी बड़ा बदलाव : करीब 4 माह में ही वित्त सचिव राजस्व पद से रवि कुमार सुरपुर को निवृत्ति दी गई है. बजट के समय उनके तबादले को हैरत से देखा जा रहा है. अब कुमारपाल गौतम नए वित्त सचिव राजस्व होंगे. वहीं, मुहम्मद जुनैद का वित्त संयुक्त सचिव व्यय-2 विभाग से तबादला हुआ है. उन्हें जल ग्रहण में निदेशक पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीकमचंद बोहरा को वित्त व्यय प्रथम में विशिष्ट सचिव की जगह एमडी राजफैड का जिम्मा दिया गया है. बोहरा के स्थान पर आपो शरद मेहरा वित्तीय विशिष्ट सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे.
टीएडी, उच्च-तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और श्रम विभाग में सचिव बदले गए हैं. उच्च शिक्षा से आरुषि मलिक की बदली हो गई है. मलिक अब राजसीको में अध्यक्ष पद पर होंगी. अरविंद पोसवाल मुख्यमंत्री के सचिव बने हैं. वे अब उदयपुर कलेक्टर की जगह CMO में जिम्मेदारी संभालेंगे. साथ ही इंद्रजीत सिंह एलएसजी में निदेशक और विशिष्ट सचिव बने हैं. राइजिंग राजस्थान के बाद सरकार ने अब उन्हें एलएसजी में भेजा है. भानु प्रकाश को उच्च, तकनीकी शिक्षा में सचिव लगाया गया है.
पढे़ं. राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 99 RPS अधिकारी इधर से उधर, दो अफसरों का तबादला निरस्त
IAS पूनम होंगी जयपुर संभागीय आयुक्त : बीकानेर, जयपुर और कोटा जैसे बड़े संभागों के संभागीय आयुक्त बदले गए हैं. देर रात जारी हुई तबादला सूची में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पूनम को जयपुर में संभागीय आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहले इस पद पर रश्मि गुप्ता थीं. वहीं, पूनम संस्कृत शिक्षा में सचिव थीं, वे बिहार कैडर से प्रतिनियुक्ति समाप्त करके राजस्थान कैडर में आईं थी. इसी तरह रवि को बीकानेर संभागीय आयुक्त बनाया गया है. अतिरिक्त संभागीय आयुक्त प्रवीण मील का भी तबादला हुआ है. अब दीप्ति कच्छवाह को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर के पद पर पोस्टिंग मिली है.
11 IAS को राइजिंग राजस्थान के बाद नई जिम्मेदारी : आज आई लिस्ट में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान जिन 11 IAS अधिकारियों को उद्योग विभाग में विशेषाधिकारी बनाया गया था. अब उन्हें उपखंड अधिकारी के रूप में पहली बड़ी पोस्टिंग दी गई है. इनमें ही श्रेष्ठा श्री शामिल थीं, जिन्हें अब कुम्हेर, डीग में एसडीओ बनाया गया है. 3 माह तक एपीओ रहे जगजीत सिंह मोंगा को भी नई जिम्मेदारी मिली है.
34 IFS अफसरों के तबादले : राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल के तहत जो बदलाव हुआ है, उसमें 34 IFS अफसरों के भी तबादले हुए हैं. जंगलात महकमे के इस बदलाव में मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक के पद से पवन उपाध्याय की विदाई हो गई है. उनके स्थान पर 1993 बैच की शिखा मेहरा को प्रदेश का नया मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक बनाया गया है. इस लिस्ट में तीन IFS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. IFS पीके उपाध्याय- PCCF, प्रबोधन और मूल्यांकन, IFS अनुराग भारद्वाज- अध्यक्ष, RFBDP, जयपुर, IFS टीजे कविथा-परियोजना निदेशक, RFBP, जयपुर के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. IFS आशुतोष ओझा को वन संरक्षक वन्यजीव, जोधपुर, IFS संग्राम सिंह कटियार- वन संरक्षक और क्षेत्र निदेशक सरिस्का बाघ परियोजना, अलवर लगाया गया है.
इसी तरह IFS मोनाली सेन- वन संरक्षक, जयपुर विकास प्राधिकरण लगाया गया है. इसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा IFS उपकार बोराना- वन संरक्षक, प्रोटेक्शन जयपुर, IFS गणेश कुमार वर्मा- निदेशक, समन्वय आरएसएफडीसी, जयपुर, IFS सुदर्शन शर्मा- उपवन संरक्षक, एफसीए मुख्यालय, जयपुर, IFS विजय शंकर पांडे- उप वन संरक्षक नागौर, IFS श्रवण कुमार आर.- उप वन संरक्षक, ई-गवर्नेंस मुख्यालय जयपुर, IFS वीरेंद्र सिंह जोरा- उप वन संरक्षक अजमेर, IFS सुनील कुमार- उप वन संरक्षक टेरिटोरियल सवाई माधोपुर लगाया गया है.
इसके अलावा IFS कस्तूरी प्रशांत सुले- उप वन संरक्षक वन्यजीव राजसमंद, IFS राहुल झाझड़िया- उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़, IFS पाटिल तेजस विष्णु- सहायक वन संरक्षक रणथम्भौर बाघ परियोजना, IFS कुमार शुभम- उप वन संरक्षक टेरिटोरियल जैसलमेर, IFS मृदुला सिंह- उप वन संरक्षक सिरोही, IFS बड़े विवेकानंद माणिक राव- सहायक वन संरक्षक कार्यालय उपवन संरक्षक कोटा, IFS काविया पीबी- सहायक वन संरक्षक कार्यालय उपवन संरक्षक अलवर, IFS चेतन कुमार बीवी- सहायक वन संरक्षक वन्यजीव सरिस्का और IFS जी वेंकटेश को सहायक वन संरक्षक जोधपुर मुख्यालय लगाया गया है.
24 IPS का भी ट्रांसफर : IPS तबादला सूची में जिन 24 आईपीएस अधिकारियों की बदली की गई है. इनमें 5 अधिकारी भी शामिल है, जिन्हें जिला समाप्ति और पद समाप्ति के साथ APO किया गया था. अब उन सभी पांचों APO अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. इनमें से एस. परिमला को बांसवाड़ा में संभाग खत्म होने के बाद आईजी पद समाप्त होने के कारण नई पोस्टिंग मिली है, उन्हें पुलिस मानवाधिकार में महानिरीक्षक बनाया गया है. इसी तरह प्रदीप मोहन शर्मा पाली में डीआईजी थे, लेकिन पाली संभाग हटाकर पद समाप्त होने पर उन्हें नई पोस्टिंग दी गई है. अनूपगढ़ में एसपी रहे रमेश मौर्य सीआईडी सीबी में SP बनाए गए हैं. करीब 1 साल 5 माह सीकर में आईजी रहे सत्येन्द्र सिंह को संभाग समाप्ति के बाद सरकार ने एपीओ किया था. उन्हें अब पुलिस अकादमी में उपनिदेशक बनाया गया.
RPS से IPS बने 8 अधिकारियों को प्रमोशन पोस्टिंग दी गई है. IPS बनने के 1 माह में ही इन अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. इनमें गोरधन लाल सौंकरिया को कानून-व्यवस्था में SP का पद, रतन सिंह को इंटलिजेंस में SP पद तो सतनाम सिंह को CID CB में SP का पद सौंपा गया है. वहीं, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, जयपुर में सतवीर सिंह को SP पद पर तैनात किया गया है. बीकानेर में डॉ. प्यारेलाल अब पुलिस अधीक्षक के पद पर जिम्मेदारी संभालेंगे.
RAS अधिकारियों में भी बड़ा बदलाव : शुक्रवार रात जारी हुई सूची में राज्य प्रशासनिक सेवा में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. तहसीलदार सेवा से RAS में प्रमोट 14 अधिकारियों को प्रमोशन पोस्टिंग दी गई है. उन्हें उपखंड अधिकारी के रूप में फील्ड में प्रमोशन पोस्टिंग दी गई है. इसके साथ ही करीब 38 एसडीओ और 13 एडीएम इधर-उधर हुए हैं. तहसीलदार सेवा से पदोन्नत 14 RAS को भी अब प्रमोशन पोस्टिंग मिली है. इन्हें RAS के उपखंड अधिकारी के अहम पद पर पोस्टिंग दी गई है. वहीं, RAS संतोष कुमार मीणा को APO किया गया है. राजेश सिंह को अतिरिक्त, निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर के पद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है. इस लिस्ट में 113 तबादलों में से 80 रिक्त पदों पर किए गए हैं. ताजा तबादला सूची में 4 APO RAS को भी पोस्टिंग दी गई है. इनमें RAS हरफूल सिंह यादव भी शामिल हैं , जिन्हें पाली संभाग समाप्ति और फिर अति. संभागीय आयुक्त पद समाप्ति बाद APO किया गया था.