टिहरी:उत्तराखंड में मजबूत भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर लोग लगातार सड़कों पर उतर रहे हैं. पहले 24 दिसंबर को देहरादून में 'मूल निवास स्वाभिमान महारैली' निकाली गई. इसके बाद 28 जनवरी को हल्द्वानी में लोग गरजे. वहीं, आज यानी 11 फरवरी को टिहरी में लोगों का हुजूम उमड़ा. जहां कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जमा हुए और एक सुर में मूल निवास और भू कानून लागू करने की मांग उठाई.
टिहरी के सुमन पार्क से मूल निवास स्वाभिमान रैली निकाली गई. जिसमें प्रदेश भर से आए लोगों ने हिस्सा लिया. क्या महिला, क्या पुरुष क्या बच्चे और बुजुर्ग. सभी ने हिस्सा लेते हुए उत्तराखंड की अस्मिता, संसाधन, संस्कृति को बचाने के लिए भू कानून और मूल निवास लागू करने की मांग उठाई. मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के सदस्य मोहित डिमरी और देवेंद्र नौडियाल मोनू ने कहा है कि मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन अब उत्तराखंड राज्य आंदोलन की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है. जो देहरादून, हल्द्वानी से अब टिहरी पहुंच गया है.