दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: छठ पूजा को लेकर दिल्ली के बाजारों में रौनक, जानिए यमुना में गंदगी को लेकर लोगों ने क्या कहा? - CHHATH PUJA IN DELHI

-प्रदूषित यमुना नदी में लोगों ने लगाई डुबकी. -बाजारों में देखी जा रही रौनक.

छठ पूजा 2024
छठ पूजा 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2024, 6:41 PM IST

नई दिल्ली:छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. बुधवार को छठ पूजा के दूसरे दिन खरना करेंगी. इस मौके पर दिल्ली में यमुना नदी प्रदूषित नजर आई, लेकिन बावजूद इसके लोगों ने यमुना में परंपरानुसार डुबकी लगाई. यहां कालिंदी कुंज घाट पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसके बाद महिलाएं गुरुवार को शाम का अर्घ्य और शुक्रवार को सुबह का अर्घ्य देंगी. लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार को छठ पूजा के समय यमुना को साफ सुथरा रखना चाहिए था. हम लोगों ने मजबूरी में यमुना नदी में डुबकी लगाई.

इसके अलावा, दिल्ली के कालकाजी इलाके में बुधवार को छठ पूजा के सामानों से बाजार सजा हुआ नजर आया. इस दौरान पूजा संबंधित विभिन्न चीजों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. यहां आस्था के आगे महंगाई भी फिका नजर आया और लोगों ने जमकर पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों व फल-मिष्ठान की जमकर खरीदारी की.

छठ पूजा का सामान (ETV Bharat)

वहीं ग्रेटर कैलाश के कालकाजी जन्माष्टमी पार्क में छठ पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यहां पर भगवान सूर्य की सात घोड़े के रथ पर सवार प्रतिमा स्थापित की गई है. आयोजक विनोद चौधरी ने बताया कि यहां हम लोग बीते 17 सालों से छठ पूजा का आयोजन कर रहे हैं. हमारा निवेदन है कि छठ व्रती यहां पर आएं और पूजन अर्चन करें. लोगों के लिए तमाम व्यवस्थाएं यहां पर की गई है.

उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने इस घाट पर ही भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की है कि छठी मैया के भक्त सूर्य भगवान के दर्शन छठ घाट पर ही दर्शन कर सकें. बता दें चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत मंगलवार को नहाए खाए के साथ हुई है, जो कि शुक्रवार सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने यमुना नदी किनारे छठ पूजा करने की इजाजत देने से किया इनकार, कही ये बात

यह भी पढ़ें-छठ घाट को लेकर चिराग दिल्ली के बाद हौज खास में बवाल, AAP विधायक ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details