नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस में लगे दो दिवसीय 'हेलो नोएडा कार्निवल' में रविवार को नोएडा के लोगों के साथ ही बाहर से भी लोग खरीदारी करने आए. कार्निवल में लगी करीब 80 दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. वहीं, नोएडा प्राधिकरण द्वारा संगीत का भी प्रोग्राम रखा गया. लोगों ने खरीदारी करने के साथ-साथ मनोरंजन का भी लुफ्त उठाया. कार्निवल में आए लोगों ने कहा कि प्राधिकरण की यह एक अच्छी पहल है. इस तरह के कार्निवल आगे भी आयोजित किए चाहिए, ताकि एक ही स्थान पर तमाम सामान खरीदने को मिले.
कार्निवल में बाहर से भी आए लोग:सेक्टर 18 में लगे कार्निवल में नोएडा के दिल्ली, गाजियाबाद और गुड़गांव के भी लोग खरीदारी करने आए और कार्निवल में प्रदर्शित की गई चीजों को देखा. लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्निवल नोएडा के अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि नोएडा में निर्मित वस्तुओं की एक ही जगह खरीदारी की जा सके और विभिन्न वैरायटी की चीजें मिल सके.