दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा कार्निवल में दूसरे दिन उमड़ी लोगों की भीड़, लोगों ने जमकर की खरीदारी - HELLO NOIDA CARNIVAL

-कला, शिल्प आदि की झलक देख कर लोग हुए हैरान -संगीत और मनोरंजन का भी उठाया लुत्फ

नोएडा में आयोजित किया गया हेलो नोएडा कार्निवाल
नोएडा में आयोजित किया गया हेलो नोएडा कार्निवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2024, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस में लगे दो दिवसीय 'हेलो नोएडा कार्निवल' में रविवार को नोएडा के लोगों के साथ ही बाहर से भी लोग खरीदारी करने आए. कार्निवल में लगी करीब 80 दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई. वहीं, नोएडा प्राधिकरण द्वारा संगीत का भी प्रोग्राम रखा गया. लोगों ने खरीदारी करने के साथ-साथ मनोरंजन का भी लुफ्त उठाया. कार्निवल में आए लोगों ने कहा कि प्राधिकरण की यह एक अच्छी पहल है. इस तरह के कार्निवल आगे भी आयोजित किए चाहिए, ताकि एक ही स्थान पर तमाम सामान खरीदने को मिले.

कार्निवल में बाहर से भी आए लोग:सेक्टर 18 में लगे कार्निवल में नोएडा के दिल्ली, गाजियाबाद और गुड़गांव के भी लोग खरीदारी करने आए और कार्निवल में प्रदर्शित की गई चीजों को देखा. लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्निवल नोएडा के अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि नोएडा में निर्मित वस्तुओं की एक ही जगह खरीदारी की जा सके और विभिन्न वैरायटी की चीजें मिल सके.

नोएडा कार्निवल में खरीदारी करने बाहर से भी आए लोग (ETV Bharat)

की ये शिकायत भी:सेक्टर 18 के कार्निवल में आए लोगों ने यह भी कहा कि प्राधिकरण द्वारा पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया, जो कि काफी सराहनीय है. इस तरह के कार्यक्रम खाली स्थान पर लोगों को सहूलियत होगी. जिस स्थान पर इसका आयोजन किया गया, जगह कम होने के चलते आने जाने वाले लोगों को थोड़ी स्पेस की समस्या हो रही है. इसके अलावा पार्किंग करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. किसी अन्य स्थान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया होता तो काफी बेहतर होता.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details