उत्तरकाशी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग को लेकर व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने यमुनोत्री हाईवे पर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही शीघ्र मांगों का निस्तारण न होने पर यमुनोत्री हाईवे को जाम कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
सोमवर को बड़ी संख्या में व्यापारी व स्थानीय लोग नौगांव बाजार में एकत्र हुए. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जुलूस प्रदर्शन निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद उन्होंने यमुनोत्री हाईवे पर धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल पर नौगांव के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले स्वयं को गरीब का बच्चा बोल कर राजनीति की, लेकिन विधायक बनने के बाद अब जनता से अंग्रेजी में बात कर रहे हैं. नौगांव क्षेत्र के साथ उनके द्वारा बनाई जा रही दूरियां और सौतेला व्यवहार आज धरना प्रदर्शन की वजह बनी है.