लक्सर: एक युवक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों पर मारपीट और तमंचे से फायर झोंकने का आरोप लगाया. गनीमत रही कि फायर मिस हो जाने के कारण उसे गोली नहीं लगी. दरअसल पीड़ित युवक ने आरोपियों को मोटरसाइकिल (बुलेट) से पटाखे छोड़ने पर टोका था, जिससे युवक आग-बबूला हो गए और युवक पर हमला कर दिया. पीड़ित युवक के शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हुई और दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जबकि दो युवक मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक के साथ की मारपीट:बुलेट पर सवार चार युवकों द्वारा बुलेट से पटाखे छोड़ने पर लक्सर निवासी एक युवक ने टोका, तो बुलेट सवार युवकों को ये बात नागवारा गुजरी. आरोप है कि जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने युवक के साथ मारपीट की और तमंचा से फायरिंग की. लेकिन गनीमत रही कि युवक को गोली नहीं लगी, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी. युवक के शोर मचाने पर आसपास की भीड़ जमा हो गई, भीड़ को अपनी ओर आते देख युवक भागने की कोशिश करने लगे. तभी भीड़ ने दो युवकों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो युवक मौके से भागने में कामयाब रहे.