उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक से पटाखे की आवाज निकालने से टोका तो जमकर की पिटाई, पुलिस के पास पहुंचा पीड़ित - BULLET FIRED ON YOUTH

मोटरसाइकिल सवार लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट और फायरिंग की है.

BULLET FIRED ON YOUTH
कोतवाली लक्सर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2024, 4:07 PM IST

लक्सर: एक युवक ने मोटरसाइकिल सवार चार लोगों पर मारपीट और तमंचे से फायर झोंकने का आरोप लगाया. गनीमत रही कि फायर मिस हो जाने के कारण उसे गोली नहीं लगी. दरअसल पीड़ित युवक ने आरोपियों को मोटरसाइकिल (बुलेट) से पटाखे छोड़ने पर टोका था, जिससे युवक आग-बबूला हो गए और युवक पर हमला कर दिया. पीड़ित युवक के शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हुई और दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जबकि दो युवक मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

युवक के साथ की मारपीट:बुलेट पर सवार चार युवकों द्वारा बुलेट से पटाखे छोड़ने पर लक्सर निवासी एक युवक ने टोका, तो बुलेट सवार युवकों को ये बात नागवारा गुजरी. आरोप है कि जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने युवक के साथ मारपीट की और तमंचा से फायरिंग की. लेकिन गनीमत रही कि युवक को गोली नहीं लगी, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी. युवक के शोर मचाने पर आसपास की भीड़ जमा हो गई, भीड़ को अपनी ओर आते देख युवक भागने की कोशिश करने लगे. तभी भीड़ ने दो युवकों को पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दो युवक मौके से भागने में कामयाब रहे.

पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर:लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रैथाण ने बताया कि मामले में पुलिस को तहरीर मिली है. तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. राजीव रैथाण ने कहा कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details