उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवारों को लोडर ने मारी टक्कर, तीन की मौत - RAEBARELI ACCIDENT NEWS

रायबरेली में महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत. लोडर चालक मौके से फरार हो गया.

रायबरेली में सड़क हादसा
रायबरेली में सड़क हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 12:11 PM IST

रायबरेली:जिले में तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, लोडर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फरार लोडर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

मामला गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर पंचायत भवन के पास का है. मृतकों की पहचान कविता यादव पत्नी अमित उम्र लगभग 30 साल व अशोक कुमार उर्फ पप्पू यादव पुत्र संतराम उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम सभा गौरा हरदो मजरे लालगंज के रूप में हुई है. वहीं, लीलावती पत्नी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया.


वहीं, एक अन्य घटना में रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र कस्बे में दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. इसमें जयप्रकाश पुत्र गया प्रसाद (30 ) निवासी भगवंत नगर उन्नाव की मृत्यु हो गई. वहीं, सीमा निवासी सरेनी उम्र लगभग (31) घायल हो गई है. जिसे सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

सरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर गौतम ने बताया कि बाइक एक युवक की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य घायल है.

यह भी पढ़ें:गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन सस्पेंड; मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली में की थी गलत तरीके से भर्ती

यह भी पढ़ें:रायबरेली में डीसीएम ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, जीजा-साली की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details