लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बदहाल सेवा से फिजी से आई महिला यात्री को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. आलमाबाग से वाराणसी कैंट जाने वाली रात्रिकालीन वॉल्वो बस सेवा बिना पूर्व सूचना के अचानक निरस्त कर दी गई. इसके चलते यात्री आलमबाग बस स्टेशन पर फंस गई. यही नहीं बस अड्डे पर मौजूद रोडवेज कर्मियों ने भी किसी तरह की सहायता करने से मना कर दिया. इसके बाद देर रात शताब्दी बस से महिला वाराणसी पहुंची.
2 घंटे तक इधर-उधर भटकती रही फिजी की महिलाः दरअसल, फिजी से शेरीन नाम की महिला कुछ काम से दिल्ली आई थी. शेरीन मंगलवार को वाराणसी में सुबह कुछ काम था, जिसके बाद दोपहर बाद वाराणसी से दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. सोमवार की रात करीब 10 बजे आलमबाग से वाराणसी कैंट जाने वाली वॉल्वो बस में उन्होंने टिकट बुक कराया था. रात करीब पौने 10 बजे जब शेरनी आलमबाग बस स्टेशन पहुंचीं तो बस नहीं थी. पूछताछ केंद्र से पूछा तो मालूम हुआ कि बस नहीं जाएगी. बस क्यों नहीं जाएगी, इसका जवाब नहीं दिया गया. दूसरी बस की सुविधा के नाम पर उनको साधारण सेवा का विकल्प दिया गया. हालांकि कड़ाके की ठंड के बीच उन्होंने साधारण बस सेवा से जाने से मना कर दिया. इसके बाद रात करीब 12 बजे शताब्दी बस सेवा में उन्होंने टिकट बुक कराया और वाराणसी पहुंचीं. महिला यात्री ने बताया कि बस रद होने से सुबह के प्लान कैंसिल करने पड़ गए.
पूछताछ केंद्र में नहीं मिला कोई जवाबः एमडी ने रात्रिकालीन सेवाओं को रद नहीं किए जाने के आदेश दिए हैं. किसी विपरित परिस्थिति में बस कैंसिल होती भी है तो इसकी सूचना यात्रियों को दी जाएगी. शेरीन ने बताया कि उनकी बस कैंसिल कर दी गई, लेकिन मोबाइल पर कोई सूचना नहीं मिली. पूछताछ केंद्र सभी उनको सही जानकारी नहीं मुहैया कराई गई. इसके अलावा बस कैंसिल की गई तो रिफंड कब तक मिलेगा, इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है. परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि इसकी सूचना नहीं है. संबंधित डिपो से इसकी जानकारी ली जाएगी, जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-यूपी रोडवेज की जनरथ बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा, जानिए अब किस रूट पर कितने का लेना होगा टिकट
UP रोडवेज ने बिना सूचना के कैंसिल कर दी वॉल्वो बस सेवा, विदेशी महिला लखनऊ बस स्टेशन पर फंसी - UPSRTC
यूपी रोडवेज की लापरवाही से फिजी की महिला को परेशानी का करना पड़ा सामना, आलमबाग बस अड्डे के कर्मचारियों ने नहीं की कोई मदद
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 31, 2024, 8:38 PM IST
लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बदहाल सेवा से फिजी से आई महिला यात्री को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. आलमाबाग से वाराणसी कैंट जाने वाली रात्रिकालीन वॉल्वो बस सेवा बिना पूर्व सूचना के अचानक निरस्त कर दी गई. इसके चलते यात्री आलमबाग बस स्टेशन पर फंस गई. यही नहीं बस अड्डे पर मौजूद रोडवेज कर्मियों ने भी किसी तरह की सहायता करने से मना कर दिया. इसके बाद देर रात शताब्दी बस से महिला वाराणसी पहुंची.
2 घंटे तक इधर-उधर भटकती रही फिजी की महिलाः दरअसल, फिजी से शेरीन नाम की महिला कुछ काम से दिल्ली आई थी. शेरीन मंगलवार को वाराणसी में सुबह कुछ काम था, जिसके बाद दोपहर बाद वाराणसी से दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. सोमवार की रात करीब 10 बजे आलमबाग से वाराणसी कैंट जाने वाली वॉल्वो बस में उन्होंने टिकट बुक कराया था. रात करीब पौने 10 बजे जब शेरनी आलमबाग बस स्टेशन पहुंचीं तो बस नहीं थी. पूछताछ केंद्र से पूछा तो मालूम हुआ कि बस नहीं जाएगी. बस क्यों नहीं जाएगी, इसका जवाब नहीं दिया गया. दूसरी बस की सुविधा के नाम पर उनको साधारण सेवा का विकल्प दिया गया. हालांकि कड़ाके की ठंड के बीच उन्होंने साधारण बस सेवा से जाने से मना कर दिया. इसके बाद रात करीब 12 बजे शताब्दी बस सेवा में उन्होंने टिकट बुक कराया और वाराणसी पहुंचीं. महिला यात्री ने बताया कि बस रद होने से सुबह के प्लान कैंसिल करने पड़ गए.
पूछताछ केंद्र में नहीं मिला कोई जवाबः एमडी ने रात्रिकालीन सेवाओं को रद नहीं किए जाने के आदेश दिए हैं. किसी विपरित परिस्थिति में बस कैंसिल होती भी है तो इसकी सूचना यात्रियों को दी जाएगी. शेरीन ने बताया कि उनकी बस कैंसिल कर दी गई, लेकिन मोबाइल पर कोई सूचना नहीं मिली. पूछताछ केंद्र सभी उनको सही जानकारी नहीं मुहैया कराई गई. इसके अलावा बस कैंसिल की गई तो रिफंड कब तक मिलेगा, इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है. परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया कि इसकी सूचना नहीं है. संबंधित डिपो से इसकी जानकारी ली जाएगी, जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-यूपी रोडवेज की जनरथ बसों का किराया 20 प्रतिशत घटा, जानिए अब किस रूट पर कितने का लेना होगा टिकट