दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में हीट वेव के चलते अस्पतालों में पहुंच रहे लोग, डॉक्टरों ने बताया किन चीजों का रखें ध्यान - Heat wave in Delhi - HEAT WAVE IN DELHI

Heat wave in Delhi: दिल्ली में हीट वेव का असर दिखने लगा है. इससे लोग प्रभावित होकर बीमार हो रहे हैं और अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए डॉक्टरों ने ऐतिहात बरतने की सलाह दी है. साथ ही बताया है कि इस दौरान किन चीजों का ध्यान रखें. पढ़ें पूरी खबर..

सर गंगाराम अस्पताल में गर्मी से बीमार होकर लोग पहुंच रहे हैं.
सर गंगाराम अस्पताल में गर्मी से बीमार होकर लोग पहुंच रहे हैं. (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 5:48 PM IST

डॉ. अतुल गोगिया, सर गंगाराम अस्पताल (ETV Bharat)

नई दिल्ली:राजधानी में पिछले चार दिन से चल रही हीट वेव से लोग परेशान हैं. इससे बीमार लोग लोकनायक अस्पताल, सर गंगाराम अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंच रहे हैं. लोकनायक अस्पताल में आपातकालीन विभाग की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऋतु सक्सेना ने बताया कि अभी अस्पताल में डायरिया, उल्टी, तेज बुखार से पीड़ित कई मरीज आ रहे हैं. यह समस्याएं गर्मी में खानपान और लू लगने से भी होती हैं.

उन्होंने बताया कि आमतौर पर लोगों को पता नहीं चलता है कि उन्हें लू लग गई है, लेकिन जब उनको उल्टी और दस्त और तेज बुखार जैसी समस्या होती है और आराम नहीं मिलता है, तब वह अस्पताल आते हैं. लोगों को हीट वेव से बचने का प्रयास करना चाहिए.

वहीं, सर गंगाराम अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक एवं इंफेक्शन डिजीज विभाग के प्रमुख डॉ. अतुल गोगिया ने बताया कि दिल्ली में अभी पिछले चार दिन से हीट वेव चल रही है. शुक्रवार का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं, रविवार को भी नजफगढ़ का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी दिल्ली में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 25 मई तक लू चलने की संभावना है. इसको देखते हुए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली वालों को सात दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, पारा 44 पार

उन्होंने कहा कि जब तक बहुत आवश्यक न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें. अभी हीट वेव की शुरुआत है तो लोगों को पता नहीं चल रहा है कि उन्हें हीट वेव से ही दिक्कत हो रही है. हीट वेव का असर होने का एक लक्षण तेज बुखार भी है. इसका असर बच्चों व बुजुर्गों पर सबसे अधिक होता है. इसलिए अगर बाहर निकलना आवश्यक हो तो छाते का इस्तेमाल जरूर करें. इसके अलावा अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें और बाहर रहने पर कोशिश करें की छांव में ही खड़े हों. इन तरीकों को अपनाकर हीट वेव से बचा जा सकता है. खानपान का भी विशेष ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें-अगर आप भी शेर पालने का रखते हैं शौक, तो दिल्ली का चिड़ियाघर करेगा ख्वाहिश पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details