ऋषिकेश:संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने विवादित बयान पर खेद प्रकट कर दिया है. इसके बाद भी उनके विवादित बयान पर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर उनके निजी आवास घेरने जा रहे विरोधियों के बीच एक महिला से हाथापाई का मामला सामने आया है. महिला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया तो विरोध करने जा रही महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर रही है.
गौर हो कि उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बीते दिन दिए बयान ने प्रदेश में सियासत को गर्मा दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल अपने बीते रोज सदन के भीतर दिए गए बयान पर खेद जताया है. इसके बाद भी लोगों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है. बीते सायं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर उनके निजी आवास घेरने जा रहे विरोधियों की एक महिला से हाथापाई हो गई. महिला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया तो विरोध करने जा रही महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी.