राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी की मांग को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन, मतदान बहिष्कार की चेतावनी - protest FOR water problem - PROTEST FOR WATER PROBLEM

अलवर शहर के वार्ड नंबर 41 में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. समस्या का समाधान नहीं होंने पर लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की चेतावनी भी दी है.

VOTING BOYCOTT WARNING
VOTING BOYCOTT WARNING

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 4:26 PM IST

पानी की मांग को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन

अलवर.प्रदेश में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना अभी शुरू ही किया है. गर्मी के शुरुआती दिनों में ही अलवर में पानी की समस्या लगातार बढ़ने लगी है. लोगों को पीने का नहीं पानी मिलने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जिसका नजारा शहर के वार्ड नंबर 41 में देखने को मिला. लोगों ने पानी की समस्या को लेकर गोविंद नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया.

इस पूरे मामले में पार्षद प्रतिनिधि जगदीश अटल ने बताया कि वार्ड में काफी दिनों से पानी की समस्या है. इसको लेकर पूरे वार्ड के लोग पार्षद प्रतिनिधि के घर पहुंचे. इसके बाद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने गोविंद नगर टंकी पर पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है पानी की टंकी के लिए जो जमीन जलदाय विभाग को दी गई है, वो निशुल्क दी गई है. अलवर शहर में कई जगह इस पानी की टंकी से सप्लाई की जाती है, लेकिन उनके वार्ड में सिर्फ 10 मिनट के लिए पानी दिया जाता है. लोगों ने कहा कि अगर उन्हें समय पर पानी नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा. पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि अगर वार्ड में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले लोकसभा चुनाव में यहां के लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे.

इसे भी पढ़ें-पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों का मटका फोड़ प्रदर्शन - Demonstration Of Villagers

अलवर जिला डार्क जोन में : पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि अलवर जिला पिछले कई सालों से डार्क जोन घोषित है. सभी पार्टियां हर बार सिर्फ वादा कर करती हैं और जनता हर बार अपनी समस्या का समाधान करने के लिए नेताओं को जिताकर भेजती है, लेकिन नेताजी जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता के पास सिर्फ विरोध करना ही बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details