उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के रोड शो में हंगामा, स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोक कर की नारेबाजी - lok sabha election

मेरठ में रोड शो के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी "रामायण के राम" अरुण गोविल का विरोध हुआ है. इतना हीं नहीं स्थानीय स्थानीय लोगों ने नारेबाजी भी की. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 10:28 PM IST

अरुण गोविल का विरोध.

मेरठः भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल को लोगों का विरोध झेलना पड़ा है. पल्लवपुरम में अरुण गोविल को उस वक्त विरोध झेलना पड़ा, जब वह स्थानीय विधायक, मेयर और बीजेपी एमएलसी के साथ रोड शो कर रहे थे. जैसे ही अरुण गोविल का वाहन मोदीपुरम और पल्ल्वपुरम में प्रवेश किया तभी वहां पहले से एकत्र लोगों ने घेर लिया नारेबाजी शुरू कर दी. स्थानीय निवासी गाड़ी के सामने आकर हंगामा करने लगे और रोड शो में शामिल लोगों को वापस जाने के लिए कहने लगे.


दरअसल, पल्लवपुरम के निवासियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया हुआ है. जिसको लेकर शनिवार को सुबह सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने एक बिल्डर के खिलाफ पंचायत की थी. जिसमें निर्णय लिया गया था कि लोकसभा चुनाव का वह लोग बहिष्कार करेंगे. इसको लेकर बैनर और पोस्टर लगा दिए थे. वहं, शनिवार शाम को प्रत्याशी अरुण गोविल रोड शो करते मोदीपुरम में पहुंचे तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर दो थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को वहां से जाना पड़ा.

बता दें कि रोड शो के दौरान अरुण गोविल के साथ गाड़ी पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और भाजपा के कुछ नेता मौजूद थे. स्थानीय लोगों कहना है कि उनकी समस्याओं की तरफ जरा सा भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि वह पहले कई बार कैंट विधायक के पास अपनी समस्या लेकर गए थे. भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details