छपरा: पिछले दिनों छपरा में बच्ची से बलात्कारहुआ था. एक स्कूल के ड्राइवर ने साढ़े तीन साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. उसके बाद बच्ची के अभिभावक ने इस संबंध में फोन कर इस घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद सारण पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस कर उनके परिजनों को थाना बुलाया. लेकिन अभिभावक के साथ आए कुछ लोगों ने टाउन थाना चौक के पास सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा.
दुष्कर्म के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन:आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने जोरदार हंगामा किया था. कुछ लोगों ने टाउन थाना चौक पर पथराव भी किया. उसके बाद टाउन थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए पथराव करने वालों लोगों को खदेड़कर स्थिति को नियंत्रित किया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया गया कि इस विषय पर कार्रवाई की जा रही थी लेकिन आज अचानक इन लोगों के द्वारा टाउन थाना चौक को जाम कर दिया गया है, उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
बच्ची ने की आरोपी की पहचान : अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 दिन पहले बच्ची के साथ रेप की घटना घटी थी. इस मामले में जब कार्रवाई शुरू हुई तो बच्ची को पुलिस ने स्कूल से जुड़े स्टाफ की फोटो दिखाई. पीड़ित मासूम ने स्कूल बस के ड्राइवर पर उंगली रखकर बता दिया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया. पुलिस इस मामले में अभी भी छानबीन कर रही है.