छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वोट बहिष्कार की धमकी, शिकारी मोहल्ला और झंडा चौक के लोगों का फूटा गुस्सा - BOYCOTT VOTE DUE TO WATER CRISIS

सांसद ज्योत्सना महंत की मौजूदगी में लोगों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है. लोगों का कहना है 15 सालों से पानी की किल्लत है.

BOYCOTT VOTE DUE TO WATER CRISIS
लोगों का फूटा गुस्सा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 7:48 PM IST

कोरबा: नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड नंबर 7 शिकारी मोहल्ला, झंडा चौक के लोग सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे. कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और विधायक फूल सिंह राठिया भी जनदर्शन में मौजूद रहे. सांसद और विधायक कलेक्टर से क्षेत्र की समस्या को लेकर मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी दौरान पानी की समस्या को लेकर लोगों ने सांसद की मौजूदगी में कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा. लोगों का कहना था कि इस वर्ष यदि पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ तो वो निकाय चुनाव में वोट नहीं देंगे. वोट का बहिष्कार करेंगे.

''पानी नहीं तो वोट नहीं'': कलेक्टर से शिकायत करने आए शिकारी मोहल्ला के मंसूर आलम ने कहा कि वार्ड में पिछले 15 सालों से जल संकट बना हुआ है.
यहां रहने वाले सभी लोग रोजी मजदूरी का काम करते हैं, निचले तबके से आते हैं. यहां के सभी लोग पानी के लिए परेशान हैं. पहले एक जल का स्रोत वार्ड में था लेकिन बायपास रोड बन जाने की वजह से वो जल स्रोत खत्म हो गया.

लोगों का फूटा गुस्सा (ETV Bharat)

मजदूरी करके दाल चावल जुटा लेना आसान है पर पानी नहीं मिल रहा है. पानी की किल्लत के चलते वो पिछले 15 सालों से परेशान हैं. हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आने वाले चुनाव में वोट नहीं देंगे. :मंसूर आलम, ग्रामीण, स्थानीय निवासी

सालों से यहां पानी कि दिक्कत बनी हुई है. पहले एक ढोढी था जिससे सभी लोग पानी लेकर आते थे. अब वो ढोढी भी खत्म हो गया है. नल या हैंडपंप भी यहां नहीं है. टैंकर आता है लेकिन यहां के लोग कमाने चले जाते हैं तो टैंकर का पानी भी नसीब नहीं होता. :नाजमा, स्थानीय निवासी

आने वाले समय में जल जीवन मिशन के तहत 141 गांव में मार्च 2025 तक पानी का इंतजाम कर दिया जाएगा. अभी तक तो केवल नल ही नल दिख रहे थे लेकिन अब जल भी दिखेगा. कटघोरा से आए लोगों की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराएंगे. :ज्योत्सना महंत, सांसद कोरबा

सांसद ने दिया मदद का भरोसा: कोरबा से सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि इनकी दिक्कतों का पता चला है. मैं खुद इस संबंध में कलेक्टर से बात कर समस्या का हल निकालने को कहूंगी. जहां तक दिक्कत की बात है उसे दूर किया जाना चाहिए. वोट बहिष्कार की बात करना ठीक नहीं है. वोट नहीं देना किसी समस्या का समाधान नहीं है.

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत को बड़ी जिम्मेदारी, कोयला एवं इस्पात संसदीय बोर्ड की बनीं सदस्य
सीमेंट के दाम, महंगाई और कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सांसद ज्योत्सना महंत ने सरकार को घेरा - Jyotsana Mahant On Vishnudeo Sai
इकलौती कांग्रेस सांसद हूं, इसलिए अब एमपी वाले कहते हैं हमारी आवाज भी उठाइए : ज्योत्सना महंत - Jyotsna Mahant

ABOUT THE AUTHOR

...view details