कोरबा: नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड नंबर 7 शिकारी मोहल्ला, झंडा चौक के लोग सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे. कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और विधायक फूल सिंह राठिया भी जनदर्शन में मौजूद रहे. सांसद और विधायक कलेक्टर से क्षेत्र की समस्या को लेकर मुलाकात करने पहुंचे थे. इसी दौरान पानी की समस्या को लेकर लोगों ने सांसद की मौजूदगी में कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा. लोगों का कहना था कि इस वर्ष यदि पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ तो वो निकाय चुनाव में वोट नहीं देंगे. वोट का बहिष्कार करेंगे.
''पानी नहीं तो वोट नहीं'': कलेक्टर से शिकायत करने आए शिकारी मोहल्ला के मंसूर आलम ने कहा कि वार्ड में पिछले 15 सालों से जल संकट बना हुआ है.
यहां रहने वाले सभी लोग रोजी मजदूरी का काम करते हैं, निचले तबके से आते हैं. यहां के सभी लोग पानी के लिए परेशान हैं. पहले एक जल का स्रोत वार्ड में था लेकिन बायपास रोड बन जाने की वजह से वो जल स्रोत खत्म हो गया.
मजदूरी करके दाल चावल जुटा लेना आसान है पर पानी नहीं मिल रहा है. पानी की किल्लत के चलते वो पिछले 15 सालों से परेशान हैं. हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम आने वाले चुनाव में वोट नहीं देंगे. :मंसूर आलम, ग्रामीण, स्थानीय निवासी