पलामू:बिग बॉस फेम रश्मि देसाई डांडिया नाइट के लिए पलामू पहुंची. इस दौरान उन्होंने झारखंड की खूबसूरती और खाने की जमकर तारीफ की. रश्मि देसाई पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग के द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में भाग लेने के लिए पहुंची थीं.
डांडिया नाइट में भाग लेने के दौरान रश्मि देसाई ने मीडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान रश्मि देसाई ने कहा कि रांची से पलामू तक के सफर में हरियाली काफी खूबसूरत लग रही थी. झारखंड और पलामू आकर उन्हें काफी अच्छा लगा. यहां का खाना काफी अच्छा है. रश्मि देसाई ने कहा कि हर जगह उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें काफी प्यार और अपनापन दिया है.
लोगों से पूछा कौन सा किरदार अच्छा लगा? जवाब मिला बिग बॉस