उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल के चर्च जा रहे महिलाओं और बच्चों के चेहरे पर हिंदूवादी नेताओं ने पोती कालिख, लगाए जय श्रीराम के नारे - MAHARAJGANJ NEWS - MAHARAJGANJ NEWS

महराजगंज में महिलाओं और बच्चों के चेहरे पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने रास्ते में रोककर कालिख पोतने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
महिलाओं के चेहर पर पोती कालिख. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 11:07 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 6:35 AM IST

महाराजगंज:नेपाल के लुंबनी स्थित एक चर्च में शनिवार को भारत से कुछ लोग प्रार्थना करने जा रहे थे. अभी लोग नवलपरासी जिला के महेशपुर पहुंचे थे. जिसकी भनक नेपाल राष्ट्र के हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं को लग गई. इसके बाद कार्यकर्ताओं की जत्था मौके पर पहुंच विरोध करने लगेय इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भारत से जा रहे लोगों के चेहरे पर कालिख पोतने लगे. जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पादरी समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुट गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

नेपाल के हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि भारत में सख्ती के चलते लोग नेपाल के चर्च में पहुंच प्रार्थना कर रहे हैं. नेपाल के कई चर्च पर नेपाल के साथ ही भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़े संख्या में लोग प्रार्थना करने पहुंचते है. आरोप है कि चर्च पर प्रार्थना करने के लिए आने वाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म का भी परिवर्तन कराया जाता है. इसकी सूचना मिलने के बाद चर्च पर आने जाने वाले लोगों और यहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.

ऐसे में संगठन को सूचना मिली की एक पादरी के साथ भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों के रहने वाले काफी लोग महेशपुर से लुंबनी स्थित चर्च में प्रार्थना करने के लिए जाने वाले है. इस पर संगठन के कार्यकर्ता महेशपुर में ही पादरी के साथ उन लोगों को रोक पूछताछ करने के साथ ही विरोध करने लगे. लेकिन वह लोग चर्च जाने की जिद पर अड़ने लगे.

महेशपुर थाना इंचार्ज महेशपुर थाना इंचार्ज गगन दत्त बाडू ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंच पादरी आमोस निवासी देवदेह नगर पालिका पश्चिमी खैरनी जिला रूपनदेही के साथ ही भारत के रामकिशुन, रीता, ज्ञानती, परीखन, संगीता, कालिंदी, कैलाशी, विंदा, अस्तुति, प्रभावती, रामावती, सुभावती, सामली, रामअधार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-WATCH VIDEO: महराजगंज में 'जहरीले' चाइनीज लहसुन की लूट; बोरियां लेकर पहुंचे ग्रामीण, खोद खोद कर निकाला

Last Updated : Sep 15, 2024, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details