महाराजगंज:नेपाल के लुंबनी स्थित एक चर्च में शनिवार को भारत से कुछ लोग प्रार्थना करने जा रहे थे. अभी लोग नवलपरासी जिला के महेशपुर पहुंचे थे. जिसकी भनक नेपाल राष्ट्र के हिंदू संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं को लग गई. इसके बाद कार्यकर्ताओं की जत्था मौके पर पहुंच विरोध करने लगेय इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए भारत से जा रहे लोगों के चेहरे पर कालिख पोतने लगे. जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पादरी समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुट गई है.
नेपाल के हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि भारत में सख्ती के चलते लोग नेपाल के चर्च में पहुंच प्रार्थना कर रहे हैं. नेपाल के कई चर्च पर नेपाल के साथ ही भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़े संख्या में लोग प्रार्थना करने पहुंचते है. आरोप है कि चर्च पर प्रार्थना करने के लिए आने वाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म का भी परिवर्तन कराया जाता है. इसकी सूचना मिलने के बाद चर्च पर आने जाने वाले लोगों और यहां की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी.