नई दिल्ली: राजधानी में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण, जहां एक तरफ लोग पंखे, कूलर और एसी चलाने के बाद भी राहत नहीं पा रहे, वहीं एक ऐसा इलाका भी है, जहां बिजली का ही नामो निशान रहीं है, जिसके चलते ये लोग बदहाली में बिना बिजली के जीवन जीने को मजबूर हैं. दरअसल शालीमार बाग थाना क्षेत्र के बेरीवाला बाग में करीब 300 झुग्गियां है, जिनमें करीब 500 लोग रहते हैं. इन्हें अभी तक सरकारी बिजली के मीटर पर बिजली नहीं मिल सकी है. साल 2013 में स्थानीय विधायक ने इनके लिए अस्थायी रूप से बिजली का इंतजाम कर दिया था, लेकिन दिल्ली में लोकसभा चुनाव में मतदान के ठीक पहले ये बिजली भी काट दी गई.
तभी से इस इलाके में बसी झुग्गियों में रहने वाले लोग, भीषण गर्मी में बिजली न रहने के कारण पंखा तक भी चलाने में असमर्थ हैं. इससे न सिर्फ ये लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं, वहीं बच्चों में कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं. हाल ही में यहां दो लोगों की मौत भी हुई है, कई लोग बीमार हैं. इलाके के लोगों का कहना है कि इसका कारण गर्मी है.