मसूरी:लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनैतिक पार्टियां और प्रशासन जुटा हुआ है. पहाड़ों की रानी मसूरी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत मसूरी एमपीजी कॉलेज में नायब तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह द्वारा कॉलेज के छात्रों और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही मतदान में हर हाल में प्रतिभाग करने की शपथ भी दिलाई गई.
वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक:नायब तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्र में कम प्रतिशत मतदान हुआ था. ऐसे में प्रशासन इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. उन्होंने बताया कि प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शिविर भी लगा रहा है. साथ ही विभिन प्रकार के जागरूकता अभियान सभी जाति धर्मों के लोगों को लेकर चलाए जा रहे हैं.