झांसी:जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के कुचवदिया मंदिर के पास देर रात मंदिर के चढ़ावे को लेकर आपसी लोगों में विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट के दौरान पुजारी की हत्या कर दी. हत्या के बाद परिजन मृतक का शव अपने साथ ले गए और घटना स्थल से साक्ष्य मिटा दिए. घटना की सूचना मिलते ही, सुबह चिरगांव थाना पुलिस सहित पुलिस अफसर और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरु कर दी. घटना से इलाके में शांति बनाए रखने के लिए काफी पुलिस बल तैनात किया गया है .
मंदिर चढ़ावे के विवाद में लोगों ने की पुजारी की हत्या, पूरी रात परिजन मिटाते रहे सबूत - People killed priest in temple - PEOPLE KILLED PRIEST IN TEMPLE
मंदिर के चढ़ावे के विवाद में एक ही परिवार के कुछ लोगों ने पुजारी की पीट पीटकर हत्या कर दी.घटना से इलाके में शांति बनाए रखने के लिए काफी पुलिस बल तैनात किया गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 3, 2024, 1:56 PM IST
इधर इस घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. वही, हत्या की खबर से पुलिस भी एक्टिव हो गई. सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस वरल गांव पहुंची. जांच पड़ताल करते हुए घटना स्थल मंदिर के पास पहुंची. जहां फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस इस मामले की अभी तहकीकात कर रही है. चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे ने बताया, कि मृतक मंगल के शरीर पर घाव के निशान है. पुलिस अभी मामले में और पड़ताल कर रही है.
इस मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया, कि थाना चिरगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम बरल में 55 वर्षीय पुजारी मंगल की धारदार हथियार से हत्या की गई है. हत्या कर देने के संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-महाशिवरात्रि से पहले शिव मंदिर के पुजारी की हत्या, झाड़ियों में मिला शव, सोमवार की शाम से थे लापता