छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आम बजट को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कह रही जनता - BUDGET 2025

देश की संसद में पेश आम बजट 2025 को लेकर छत्तीसगढ़ के कोरिया जिलेवासियों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

Union budget 2025
आम बजट 2025 (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2025, 10:16 AM IST

कोरिया :संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की 3.0 कार्यकाल का पहला बजट शनिवार को पेश किया. इस बजट को लेकर कोरिया जिले के लोगों में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इस बजट से कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि यह बजट किसानों और आम लोगों के हित में नहीं है.

बजट पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया : आम बजट 2025 को कुछ लोग इसे देश की प्रगति को रफ्तार देने वाला बजट बता रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इस बजट से निराश भी हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इस साल के बजट में मध्यम वर्ग को टैक्स में मिली छूट के अलावा कुछ नहीं दिया गया है. बैकुंठपुर निवासी प्रदीप गुप्ता ने इस बजट को निराशा जनक बजट बताया.

आम बजट को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया (ETV Bharat Chhattisgarh)

यह बजट निराशा जनक बजट है. यह बजट उद्योगपतियों को बढ़ावा देने वाला बजट है. आम जनता और किसानों के हित में यह बजट नहीं है, उन्हें फिर ठगा गया है. शिक्षा स्वास्थ्य के लिए कोई विशेष व्यावस्था नहीं है. इलेक्ट्रानिक सामनों में कुछ दाम तय किए गए हैं, लेकिन इससे भी उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचने वाला बजट है : प्रदीप गुप्ता, निवासी, बैकुंठपुर

"भारत को विश्व गुरु बनाने वाला बजट": कोरिया निवासी शैलेश शिवहरे ने बोले कि मोदी सरकार का जो बजट है. ये भारत को विश्व गुरु बनाने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक गाड़ियों और कैंसर की दवाइयों में छूट दी गई है, जिससे माध्यम वर्गीय लोगों को राहत मिलेगी. इनकम टैक्स का दायरा 12 लाख कर देने से भी लोगों को टैक्स में राहत मिलेगी. बैकुठपुर निवासी घनश्याम साहू ने इस बजट को अच्छा और गरीब और माध्यम वर्गीय को राहत पहुंचाने वाला बजट बताया.

छत्तीसगढ़ के कई वर्गों ने बजट को संतुलित और अच्छा बजट करार दिया है. बजट के जानकारों ने इस आम बजट को अर्थव्यवस्था में तेजी लाने वाला बजट बताया है. उनका मानना है कि पैसे का फ्लो बढ़ेगा, जिससे लोग खर्च करने आगे आएंगे.

छत्तीसगढ़ के लिए बजट कितना फायदेमंद, सीएम साय ने कही ये बड़ी बात, डिप्टी सीएम ने की तारीफ
छत्तीसगढ़ में बंपर धान खरीदी, इस जिले में 290 करोड़ से ज्यादा का बिका धान
निगम की सत्ता पर 10 साल से कांग्रेस काबिज, क्या बीजेपी बरकरार रख पाएगी लोकसभा की बढ़त, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details