उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के पास उफान पर आया पन्याली नाला, हाईवे पर लगी वाहनों की लंबी कतार, जान जोखिम में डाल रहे बाइकर - Panyali Nala overflowing

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर निचले इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. अल्मोड़ा के मोहान इलाके में बरसाती नाला उफान पर आने से स्थानीय लोगों की मुश्किल बढ़ गई है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर जाकर वहां के हालत का जायजा लिया कि कैसे लोग अपनी जान मुश्किल में डालकर नाला पार करने का मजबूर है.

almora
उफान पर आया पन्याली नाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 5:46 PM IST

रामनगर के पास उफान पर आया पन्याली नाला (ETV Bharat)

रामनगर:अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे-309 पर मोहान के पास पन्याली नाला उफान पर आ गया है. फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में नाले को पार कर रहे हैं. मंगलवार 27 अगस्त को भी नाले का पानी बढ़ने पर बीच जंगल में करीब 300 लोग हाईवे पर फंस गए थे, जिन्हें देर रात को निकाला गया था.

नाला उफान पर आने से हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. (ETV Bharat)

बुधवार 28 अगस्त को भी भारी बारिश के कारण इलाके के कुछ ऐसे ही हालत बने हुए हैं. नेशनल हाईवे 309 पर बुधवार को भी नाले के उफान पर आने के कारण यातायात को रोकना पड़ा. नाले के दोनों साइडों पर कई घंटे तक लोग फंसे रहे. हालांकि कुछ बाइक सवार अपनी जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

उफनते नाले में गिरे बाइक सवार को बचाते हुए लोग. (ETV Bharat)

पुलिस-प्रशासन की तरफ से भी लगातार अपील की जा रही है कि अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार न करें. पानी का बहाव कम होने पर ही नाले को पार करें. बता दें कि कल रात भी नवजात बच्चा एंबुलेंस के साथ फंस गया था. जिसका ऑक्सीजन सिलेंडर भी खत्म हो गया था. इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से नाले के दूसरी तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाया था. नेशनल हाईवे 309 कुमाऊं और गढ़वाल को एक-दूसरे से जोड़ने वाला एक मात्र हाईवे है.

बाइक सवार जान जोखिम में डालकर उफनता नाला पार कर रहे हैं. (ETV Bharat)

पढ़ें--

Last Updated : Aug 28, 2024, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details