अलवर.शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग हालांकि प्रदेश में मानसून सक्रिय होने में कुछ दिनों का इंतजार बता रहा है, लेकिन शुक्रवार शाम को करीब दो घंटे की अच्छी बारिश हुई. इससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली और किसानों के चेहरे भी खिल गए.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलवर सहित प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन शाम 5 बजे तक धूप व तेज गर्मी का दौर जारी था. करीब 6 बजे मौसम ने अचानक पलटी खाई और तेज हवाएं चलने लगी. कुछ देर बार बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झमाझम बारिश में बदल गई. लगातार दो घंटे कभी तेज और कभी मध्यम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. वहीं, कई जगहों पर पानी भी भर गया.