राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना, तापमान गिरने से मिली राहत - Rain in Alwar - RAIN IN ALWAR

Temperature Drop in Alwar अलवर में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है.

अलवर में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना
अलवर में तेज बारिश से मौसम हुआ सुहाना (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 9:29 AM IST

अलवर.शहर सहित जिले के कई क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग हालांकि प्रदेश में मानसून सक्रिय होने में कुछ दिनों का इंतजार बता रहा है, लेकिन शुक्रवार शाम को करीब दो घंटे की अच्छी बारिश हुई. इससे तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली और किसानों के चेहरे भी खिल गए.

मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलवर सहित प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन शाम 5 बजे तक धूप व तेज गर्मी का दौर जारी था. करीब 6 बजे मौसम ने अचानक पलटी खाई और तेज हवाएं चलने लगी. कुछ देर बार बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झमाझम बारिश में बदल गई. लगातार दो घंटे कभी तेज और कभी मध्यम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली. वहीं, कई जगहों पर पानी भी भर गया.

पढ़ें.45 मिनट में गिरी डेढ़ इंच बारिश, बैराज से करनी पड़ी निकासी, सड़कें हुईं लबालब - Heavy rain in Kota

बारिश से तापमान में आई गिरावट :शहर में करीब दो घंटे तक हुई तेज बारिश के कारण अलवर के तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद जिले का तापमान गिरकर करीब 39 डिग्री पर आ गया, जबकि इससे पूर्व अलवर का तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच गया था. मानसून से पहले हुई झमाझम बारिश किसानों के लिए फायदेमंद है. इस बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे खेतों में नमी हो गई. किसान अब मौसम खुलने के साथ ही खरीफ की बुवाई के लिए खेतों की जुताई शुरू कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details