भिवानी:प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर्व क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर भिवानी नया बाजार स्थित चर्च के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने घरों को रंगीन लाइटों के साथ आकर्षक क्रिसमस ट्री सजाया था. प्रभु यीशु के याद में चर्च परिसर में बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल जलाकर उनको याद किया. वहीं इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.
सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजनःप्रभु यीशु के जन्मोत्सव के बाद मंगलवार देर रात मैरी क्रिसमस की बधाइयों से चर्च परिसर गूंज उठा. इस अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि क्रिसमस का त्योहार ईसाइयों समुदायों के लोग काफी हर्षोल्लास से मनाते हैं. नया बाजार चर्च में क्रिसमस पर बुधवार सुबह भी विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
प्रभु यीशु ने दिया था शांति का संदेशः भिवानी चर्च के प्रेजिडेंट इम्मानुएल ने बताया कि ईसा मसीह ने आपसी भाईचारे का संदेश और मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशील रहकर दूसरों की मदद करने के लिए भी प्रेरित किया था. इसी संदेश का हम आज भी अनुसरण करते हैं और आपसी भाई चारे को अपनाकर ईसा मसीह के सन्देश को दुनिया में पहुंचाते हैं.