उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

डोईवाला में मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Doiwala Road Accident
कॉन्सेप्ट इमेज (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

डोईवाला:देहरादून केडोईवाला कोतवाली के अंतर्गत जौलीग्रांट के पास हाईवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है.

गौर हो कि राजधानी देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कई लोग सड़क हादसे में जान गंवा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करती दिखाई दे रही है. लेकिन इसके बाद भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है. वहीं ताजा घटना देहरादून से लगते डोईवाला कोतवाली से सामने आई है, जहां अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना में कोटी भानियावाला निवासी 65 वर्षीय वीर सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह और 65 वर्षीय गणपति पुत्र दलपति निवासी अठुरवाला की मौत हो गई.

पुलिस द्वारा दोनों शवों को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दोनों का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं स्थानीय निवासी व पूर्व सभासद प्रदीप नेगी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन चालक को पुलिस जल्द पकड़कर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरीके से रोड एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ रही हैं. वह चिंता का सबब बने हैं. डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून कार एक्सीडेंट में एक झटके में खत्म हुई 6 जिंदगियां, हादसों की जांच के लिए समिति गठित

ये भी पढ़ेंःदेहरादून इनोवा कार हादसा, कंटेनर चालक गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले खुलासे किए, बिखरे शवों को देख कांप गया था

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details