दुर्ग :शहर में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक घर में आज सुबह करंट की चपेट में आने से बहू और ससुर की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भेज गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुटी है.
कैसे हुआ हादसा ? : मंगलवार की सुबह गंज पारा के उड़िया बस्ती में रहने वाली मंजू सोनकर घर के पीछे लोहे की पाइप में रोजाना की तरह कपड़ा सुखाने पहुंची. इसी दौरान बिजली के टूटे तार से चिपक गई. जिसके बाद ससुर शेखर सोनकर ने बहु को छुड़ाने के लिए कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल भेज गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना को शुरू कर दिया है.