उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतुल सुभाष आत्महत्या केस बाद गुस्से में लोग, पुरुष आयोग बनाने की उठी मांग, पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन - ATUL SUBHASH SUICIDE

अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद गुस्साएं लोगों ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जाहिर किया.

Etv Bharat
एसडीएम को दिया गया ज्ञापन. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2024, 5:36 PM IST

हल्द्वानी: बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ. इस घटना के बाद से अब लोगों में पुरुष आयोग बनाने की भी मांग उठने लगी है. इसी के तहत हल्द्वानी में एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के लोगों ने हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को पुरुष आयोग और पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने की मांग किए जाने का ज्ञापन सौंपा.

एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र शाहू ने कहा कि कई महिलाएं कानून का गलत फायदा उठाकर पुरुषों का उत्पीड़न कर रही है. ऐसे पीड़ित पुरुषों को बारे में सरकार को अब सोचना चाहिए. इसी वजह से देश ने अतुल सुभाष जैसे इंजीनियर को खोया है.

योगिता बनौला ने कहा कि कई महिलाएं अपने निजी फायदे के लिए पुरुषों को झूठे मुकदमे में फंसा कर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर देती है. ऐसे हालत में पुरुष अपनी आवाज भी नहीं उठा सकता है. ऐसे में अब समय आ गया है कि सरकार को पुरुष आयोग बनाकर इस तरह की घटनाओं से प्रताड़ित पुरुषों को न्याय दिलाए.

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 34 साल के इंजीनियर अतुल सुभाष ने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी. मरने से पहले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों को नोट भी लिखा है. वहीं एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. वीडियो में अतुल सुभाष अपनी पत्नी और उसके मायके वालों पर गंभीर आरोप लगाए है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details