हल्द्वानी: बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ. इस घटना के बाद से अब लोगों में पुरुष आयोग बनाने की भी मांग उठने लगी है. इसी के तहत हल्द्वानी में एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के लोगों ने हल्द्वानी एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को पुरुष आयोग और पुरुष कल्याण मंत्रालय बनाने की मांग किए जाने का ज्ञापन सौंपा.
एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र शाहू ने कहा कि कई महिलाएं कानून का गलत फायदा उठाकर पुरुषों का उत्पीड़न कर रही है. ऐसे पीड़ित पुरुषों को बारे में सरकार को अब सोचना चाहिए. इसी वजह से देश ने अतुल सुभाष जैसे इंजीनियर को खोया है.