अल्मोड़ा:सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के 11 विकास खंडों के पात्र लोगों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अल्मोड़ा में पात्रों के श्रम कार्ड बनाने, उनका नवीनीकरण और खून की जांच कराने का कार्य चल रहा है. लेकिन इस कार्य में पात्रों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन जिले के सभी विकास खंडों से लोग यहां अपने अपने कार्ड बनाने और पुराने कार्डों का नवीनकरण करने के लिए पहुंच तो रहे थे. लेकिन भारी संख्या में उमड़ रही भीड़ के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को रोस्टर की जानकारी नहीं:सबसे अधिक दिक्कत उन्हें हो रही है, जिन्हें इस कार्य के लिए विभाग द्वारा बनाए गए रोस्टर की जानकारी नहीं है. ऐसे में कई विकास खंडों के लोगों को प्रतिदिन बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी लगाई गई है.श्रम विभाग द्वारा इन दिनों विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को मिलना है जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं. विभाग के पास अब तक करीब 17 हजार से अधिक लोग पंजीकृत हैं. जिनमें से कई लोगों द्वारा अपने पंजीकरण कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है. जबकि नए कार्ड बनाने वाले लोगों की संख्या भी काफी अधिक है. ऐसे में इन दिनों अल्मोड़ा के श्रम विभाग में प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने नए कार्ड बनाने और पुराने कार्डों के नवीकरण के लिए पहुंच रहे हैं.