गिरिडीहः जिला के डुमरी पथ पर हरलाडीह के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. इसको लेकर लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. इसके आक्रोशित लोगों ने रोड जाम भी कर दिया.
इस हादसे में मारे गये व्यक्ति की पहचान पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के खुखरा निवासी 42 वर्षीय संदीप कुमार मंडल (पिता रामप्रसाद मंडल) के रूप में हुई. घटना उस वक्त घटी जब संदीप पीरटांड़ से डुमरी की तरफ बाइक से जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि बकरी को बचाने के दौरान कार असंतुलित होकर बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पीरटांड़ पुलिस को दी गई.
पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पीरटांड़ थाना में भारी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. एकलौता बेटे की मौत की खबर सुनकर माता पिता दहाड़ मार मारकर घंटों रोते रहे. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी जुट गए. उनके द्वारा मुआवजा की मांग रखी गई, बात नहीं बनी तो शव को मुख्य मार्ग पर रख कर जाम कर दिया. सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
थाना गेट पर भी हंगामा