छपरा: बिहार के छपरा के एक कैदी की मौत हो गई है. बीते देर शाम पटना में इलाज के दौरान कैदी की मौत के बाद परिजनों ने छपरा में काफी हंगामा किया. सभी ने जेल के सामने की सड़क को जाम कर आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. छपरा मंडल कारा में कैदी को सात माह पूर्व लड़की भगाने के आरोप में रखा गया था.
मंडल कारा में बिगड़ी कैदी की तबीयत: कैदी की इलाज के दौरान पटना में मौत के बाद शव मिलने का इंतजार कर रहे परिजनों ने जेल गेट पर जमकर हंगामा किया. जिसके वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि मौके पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौजूद थी लेकिन लाख समझाने-बुझाने के बाद भी परिजन मानने को तैयार नहीं थे.
लड़की के अपहर का था आरोप:कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडल पुलिस पदधिकारी ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. परिजनों की माने तो डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक गांव निवासी अक्षत कुमार सात माह पूर्व एक लड़की के अपहरण के आरोप में मंडल कारा छपरा में बंद था. जिसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पीएमसीएच में कारा प्रशासन द्वारा भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
परिजनों ने किया हंगामा:मौत होने के बाद शव के लिए परिजन मंडल कारा पहुंचे, जहां वह किसी बात पर आक्रोशित हो गए. जिसके बाद जेल गेट पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. हालांकि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ और शव को पटना से लाने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई.
पढ़ें-Chapra News: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, जांच में जुटे अधिकारी