दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नए साल पर 20 करोड़ की शराब गटक गए नोएडा के लोग, आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान - LIQUOR SALES DURING NEW YEARS

नए साल में शराब पीने के मामले में नोएडा वालों ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी डाली.

नोएडा में नए साल पर 20 करोड़ की शराब की बिक्री
नोएडा में नए साल पर 20 करोड़ की शराब की बिक्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 2, 2025, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देशभर के लोगों ने नए साल का स्वागत बड़े धूमधाम से किया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने करीब 20 करोड़ रुपये की शराब की पार्टी की. हर जगह जश्न के दौरान लोगों ने जमकर जाम छलकाए.

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि जिले में अवैध शराब व दूसरे राज्यों से शराब की बिक्री को लेकर सात टीमें बनाई गई, जो जिले में लगातार भ्रमणशील पर रही. इसके साथ ही नए साल की पार्टी के जश्न के लिए जिले में 126 टेंपरेरी लाइसेंस आबकारी विभाग के द्वारा दिए गए, जिससे विभाग को 13 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है.

नोएडा में नए साल पर 20 करोड़ की शराब की बिक्री (etv bharat)

नए साल पर बना शराब बिक्री का रिकॉर्ड:जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गौतम बुद्ध नगर में लगभग 20 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई. इसके साथ ही 31 दिसंबर के जश्न को लेकर आबकारी विभाग के द्वारा अस्थाई 126 लाइसेंस जारी किए गए. इन लाइसेंस के द्वारा आबकारी विभाग को 13 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई.

नए साल के जश्न के लिए दिया अस्थाई लाइसेंस:सुबोध कुमार ने बताया कि घर पर शराब पार्टी करने वालों के लिए अस्थाई लाइसेंस ₹4000 में दिया जाता है. वहीं, यदि कमर्शियल जगहों पर 1 दिन की शराब पार्टी के लिए ₹11000 का लाइसेंस दिया जाता है, यह लाइसेंस लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और यह लाइसेंस एक दिन के लिए वैध होता है. पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष एक दिन का लाइसेंस लेने वालों की संख्या में 20% की वृद्धि हुई है, जिससे विभाग को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

सामान्य दिनों में दुकान खुलने का समय:नये साल पर शराब की बिक्री को देखते हुए शासन के द्वारा शराब की दुकानों की अवधि 1 घंटे के लिए बढ़ा दी गई थी. सामान्य दिनों में शराब की दुकान सुबह 10 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक खुलती हैं, लेकिन 31 दिसंबर को नए साल के जश्न को देखते हुए शराब की सभी दुकान रात के 11 बजे तक खुली रही. एक घंटे के अतिरिक्त समय में आबकारी विभाग को लगभग 10% अधिक शराब की बिक्री हुई है. इसके साथ ही आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर भी निगरानी रखी गई.

ये भी पढ़ें:

  1. 'दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले की जांच', विजेंद्र गुप्ता का दावा- विजिलेंस ऑफिसर को सहयोग नहीं कर रहा बोर्ड
  2. New Year 2025: कनॉट प्लेस से लेकर इंडिया गेट तक.. जान लें DMRC और Delhi Police की नई एडवाइजरी
  3. साल 2024 में रंग लाई दिल्ली को ड्रग्स की गिरफ्त से बाहर लाने की कोशिश, जानिए- क्या है 'ड्रग्स फ्री' कैंपेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details