हिसार: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रविंद्र सैनी की हत्या के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. गुरुवार को नाराज लोगों ने वारदात के विरोध में नेशनल हाईवे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी लोगों की मांग है कि हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए. मृतक के परिजनों में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.
10 जुलाई को हिसार जिले में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गये थे. बताया जा रहा है कि ये मर्डर फिरौती के लिए किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस हत्या के पीछे विदेश में छिपे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शूटरों ने की है. हत्या के बाद इलाके में हंगामा मच गया.