देहरादूनःअयोध्या में भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया है. 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान देशभर में जश्न मनाया गया. लोगों ने आतिशबाजी की और जगह-जगह भंडारे का आयोजन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाया. राजधानी देहरादून के घंटाघर के साथ ही हर चौक चौराहे पर भी भंडारे का आयोजन किया गया. देहरादून में मुख्य कार्यक्रम टपकेश्वर मंदिर में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका लाइव प्रसारण देखा. इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी और उनके दोनों पुत्र भी शामिल हुए रहे.
देहरादून में लोगों ने मनाया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, गीतों पर थिरके, भंडारे का किया आयोजन
Celebration in Dehradun on Ram Mandir Pran Pratistha राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर देहरादून के चौक-चौराहों पर लोगों ने जश्न मनाया. लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और भंडारों का आयोजन किया. सीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर लाइव प्रसारण देखा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 22, 2024, 4:44 PM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 7:41 PM IST
टपकेश्वर मंदिर में सीएम धामी ने हवन पूजन के बाद आयोजित भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित किया. उधर देहरादूनवासी पिछले कुछ दिनों से श्रीराम की भक्ति में डूबे हुए हैं. 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्तराखंड वासियों ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देहरादून समेत प्रदेश भर में तमाम जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. कहीं हनुमान चालीसा का पाठ तो कहीं सुंदरकांड का पाठ किया गया. इसके साथ ही देहरादून के चौराहों पर बाइक रैली भी निकाली गई.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर से देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, परिवार संग किया हवन-पूजन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देहरादून के पलटन बाजार में डीजे पर बज रहे भगवान राम के भजनों पर लोग झूमते नजर आए. दिलाराम चौक पर लोगों ने पटाखे छोड़कर जश्न मनाया. भगवान राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देहरादून के तमाम चौक चौराहों पर इस समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया.