बोकारोः बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर मृत ठेका मजदूर के परिजन और स्थानीय लोगों ने बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य गेट को जाम कर दिया है. बुधवार की रात्रि से ही अनिश्चितकालीन धरना जारी है. बीएसएल प्रबंधन ने परिजनों से अभी तक वार्ता नहीं की है.
काम करने के दौरान मजदूर की मौत
दरअसल बुधवार को बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन विभाग के कोल हैडलिंग एरिया में कार्यरत मेसर्स एचईएमएस कॉर्पोरेशन के 40 वर्षीय ठेका मजदूर अशोक कुमार महतो की मौत हो गई. अशोक जनरल शिफ्ट में कार्यरत था. इस दौरान उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. मौजूद कर्मचारियों ने उसे प्लांट के मेडिकल यूनिट में भर्ती कराया. जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बीएसएल प्रबंधन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
परिजनों ने की नियोजन और मुआवजे की मांग