दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के संगम विहार में पानी की समस्या से परेशान होकर लोग पलायन करने को मजबूर - water crisis in delhi

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या हो गई है. लोग पानी के लिए काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं. पानी की समस्या से परेशान होकर देवली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुध बाजार के एल फर्स्ट ब्लॉक के लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं.

delhi news
पानी की समस्या से परेशान होकर लोग पलायन करने को मजबूर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 10:03 PM IST

पानी की समस्या से परेशान होकर लोग पलायन करने को मजबूर (ETV Bharat)

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान भी 50 डिग्री को पार कर गया है. इस भीषण गर्मी में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत हो गई है. लोग पानी के लिए काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं. पानी की समस्या दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में काफी है. यहां आज भी नल से पानी नहीं आता. इस इलाके के लोग टैंकरों के भरोसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

वहीं, संगम विहार के देवली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुध बाजार के एल फर्स्ट ब्लॉक के लोग पानी न मिलने से इतने परेशान है कि अब यहां पलायन का दौर शुरू हो गया है. पानी की किल्लत झेल रहे लोगों ने कहा कि यहां पर महीनों महीनों पानी नहीं आता है. पानी आता भी है तो 15 दिन में सिर्फ एक टैंकर, जिसमें भी कई लोग एक टैंकर से ही पानी भर कर अपना गुजारा करते हैं.

उन्होंने कहा कि अब तो हम यहां से कहीं और जाने की सोच रहे हैं. अपना मकान बेचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई मकान खरीदने वाला भी नहीं है. क्योंकि सभी लोगों को पता है कि यहां पर पानी की गंभीर समस्या है. मकान मालिकों ने कहा कि हमारे यहां पर तो दो महीने से ज्यादा कोई किरायेदार भी नहीं रुकता है. क्योंकि यहां पर पानी की समस्या है. जब हमारे पास खुद के लिए पानी नहीं है तो हम किराएदारों को कहां से पानी देंगे. इसीलिए किरायेदार भी मजबूर होकर मकान खाली कर चले जाते हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में जलसंकट को लेकर AAP का प्रदर्शन, भाजपा मुख्यालय का घेराव कर हरियाणा से पानी दिलाने की मांग

वहीं, यश कुमार नाम के युवक ने बताया कि यहां पानी की बड़ी किल्लत है. किरायेदार मकान खाली कर चले जाते हैं, लेकिन हम तो मकान मालिक हैं हमारी तो मजबूरी है, हम यहां से कहां जाएंगे. अगर यही हालत चलते रहे तो यहां से मकान बेचकर कहीं और जाना पड़ेगा. किराये पर रहने वाली राखी नाम की महिला ने कहा कि 1000 लीटर पानी को एक महीना चलाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अब मजबूर होकर दूसरी जगह जाना पड़ेगा. जहां पानी की व्यवस्था हो. इसी तरह कई मकान मालिक और किरायेदारों का कहना है कि हम काफी ज्यादा परेशान है. यहां पानी की गंभीर समस्या है. अब तो हम यहां से कहीं और जाने की योजना बना रहे हैं.

येे भी पढ़ें:दिल्ली में जलसंकट पर नहीं थम रही रार.. सौरभ भारद्वाज ने LG को मीटिंग की वीडियो सार्वजनिक करने की दी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details