चमोली:चमोली बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. मार्ग भूस्खलन से जोगी धारा के पास बाधित था. हाईवे पर कई वाहन और यात्री फंसे हुए थे. वहीं मार्ग पर आवाजाही शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
मार्ग बाधित होने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु हाईवे में फंसे हुए थे और हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे थे. बीआरओ के द्वारा पैदल आवाजाही के लिए रास्ता खोल दिया गया था. बदरीनाथ धाम एवं हेमकुंड साहिब पर निकले यात्रियों के लिए हाईवे बाधित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. चमोली जनपद में हो रही लगातार बारिश से हाईवे को सुचारू करने में दिक्कतों सामने आ रही थी. वहीं 60 घंटे से अधिक का समय बीत चुका था और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई थी.
पैदल आवाजाही के लिए हाईवे को धीरे-धीरे खोला जा रहा था. बीआरओ के द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनों से चट्टान को काटकर हाईवे एवं पैदल आवाजाही के लिए मार्ग को सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा था. मौके पर बीआरओ अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रशासन की टीम वहां मौजूद हैं और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए थी. पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरफ लगातार यात्रियों से धैर्य बनाने रखने की अपील की थी. हजारों की संख्या में यात्री बदरीनाथ हाईवे में फंसे हुए थे. वहीं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं मार्ग खुलने के बाद लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. बता दें कि उत्तराखंड में मानसून बारिश आफत बनकर टूट रही है. लगातार हो रही बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में आज भी मौसम की मार, 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 6 जनपदों में येलो अलर्ट