गौरेला पेंड्रा मरवाही : आईपीएल2024 के लखनऊ V/S दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले ऑनलाइन सट्टा रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने दो सटोरियों को पेंड्रा पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल से 30 से अधिक सट्टा खिलाने का लिंक मिला है. पुलिस आरोपियों के बैंक खाते सीज करा कर आगे जांच शुरू कर दी है.
दो सटोरिए गिरफ्तार, एक फरार : जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि पेण्ड्रा इलाके में कुछ लोग आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने साइबर सेल और पेण्ड्रा पुलिस की संयुक्त टीम ने पेण्ड्रा के दुबटिया छपराटोला में दबिश दिया. जहां तीन व्यक्ति मोबाइल फोन से सट्टा आपरेट करते मिले. इन तीन आरोपियों में एक पुराने जुए का फड़ संचालन करने वाला बाजार पारा निवासी प्रकाश केंवट, दूसरा पेण्ड्रा के लोहतरैया पारा निवासी आरोपी हर्ष जायसवाल को गिरफ्तार किया गया.
"हमें सूचना मिली थी कि पेंड्रा थाना क्षेत्र में आईपीएल मैच में सट्टा का संचालन किया जा रहा है. जिसके बाद हमने मुखबिर लगाया था, जिनकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया है. एक आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है. इनके पास से मोबाइल जब्त किया गया है, जिसमें कई सट्टा के लिंक मिले हैं. पूछताछ की जा रही है और नाम सामने आ सकते हैं." - ओम चंदेल, एएसपी, जीपीएम