पेंड्रा में बुजुर्ग महिला की जमीन हड़पने के आरोप में कार्रवाई, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज - कोटमीकला थाना पुलिस
Pendra Land fraud Case पेण्ड्रा में फर्जी तरीके से बुजुर्ग महिला की जमीन की रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और उनके डॉक्टर पति सहित 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जमीन फर्जीवाड़े से जुड़े इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेण्ड्रा में जमीन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. मामले में पेंड्रा जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और उनके डॉक्टर पति सहित 5 लोगों पर फर्जी तरीके से 4 एकड़ भूमि को अपने नाम करवाने का आरोप है. मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला:पेंड्रा थाना क्षेत्र में जनपद पंचायत पेंड्रा की पूर्व अध्यक्ष शीला पैकरा और उनके पति डॉ दिलीप पैकरा सहित 5 लोगों के खिलाफ जमीन फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है. डॉ दिलीप पैकरा शासकीय अस्पताल पेण्ड्रा में पदस्थ हैं. इन सभी पर 60 साल की बुजुर्ग महिला की पौने 4 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से हथियाने का आरोप है. पीड़िता के द्वारा मामले की लिखित शिकायत पर पेंड्रा के कोटमीकला थाना पुलिस ने जांच में साक्ष्य मिलने के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है.
छल से अपने नाम पर कराई रजिस्ट्री: पीड़िता समरी बाई पेण्ड्रा थाना क्षेत्र की निवासी है. समरी बाई की पेण्ड्रा के बचरवार गांव में 3 एकड़ 46 डिसमिल जमीन है. जिसकी देखरेख गांव के ही रहने वाला देवशरण राठौर करता था. समरी बाई के अनुसार, जब वह 2 फरवरी 2023 को केसीसी बनवाने के लिए अपनी मां चैती बाई भरिया से ऋण पुस्तिका की मांग की, तो उसने बताया कि देवशरण राठौर और लखन सिंह उनकी ऋण पुस्तिका को मांग कर ले गए हैं. इसके बाद से ऋण पुस्तिका वापस नहीं मिला है. जिसके कुछ दिन बीत जाने के बाद 21 फरवरी 2023 को आरोपियों ने जमीन को छल से अपने नाम पर रजिस्ट्री करा ली.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस: इसके बाद से 60 साल की बुजुर्ग महिला तहसील कार्यालय और रजिस्ट्रार कार्यालय सहित अन्य कार्यालय के चक्कर काटकर थक गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. तब इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस में की. पेण्ड्रा पुलिस ने मामले में पीड़िता की शिकायत पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शीला पैकरा, उनके पति डॉ दिलीप सिंह पैकरा, देवशरण राठौर, पंचराम राठौर और लखन साहू के खिलाफ धारा 120 बी, 420 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.