रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग के अहम पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वॉश आउट एरिया के सामने मंदाकिनी नदी के बाएं ओर अस्थायी पैदल बाईपास रास्ता तैयार किया जा रहा है. करीब डेढ़ किलोमीटर लंबाई और एक मीटर चौड़ाई वाला यह रास्ता डीडीएमए (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) तैयार करेगा. रविवार से इस पर तेजी से काम भी शुरू हो गया है. मार्ग तैयार होने से केदारनाथ धाम यात्रा संचालन में बड़ी राहत मिलेगी.
31 जुलाई को पहुंचा था काफी नुकसान:बता दें कि बीती 31 जुलाई को केदारघाटी में हुई अति वृष्टि के बाद से सोनप्रयाग से करीब एक किमी आगे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर 150 मीटर क्षेत्र में पहाड़ी से काफी भूस्खलन हुआ था. भूस्खलन के चलते यात्रा और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति लंबे समय तक प्रभावित रही. अतिवृष्टि के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार मामले पर अपडेट ले रहे हैं. जिसके लिए गढ़वाल कमिश्नर समेत आपदा सचिव को भी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है.