राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी का दामन थामने वाले कांग्रेस नेताओं को डोटासरा की दो टूक, बोले- जो डर गया, सो मर गया - Lok Sabha Elections 2024

Congress Leaders Joined BJP, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई नेताओं का भाजपा पार्टी में शामिल होने का दौर जारी है. इसी क्रम में शनिवार को भी कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता और अन्य लोग बीजेपी में शामिल हुए. इस पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं से फर्क नहीं पड़ता, जिसको पार्टी छोड़कर जाना है जाए.

PCC Chief Govind Singh Dotasara
PCC Chief Govind Singh Dotasara

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 5:54 PM IST

कांग्रेस छोड़ने वालों पर डोटासरा ने साधा निशाना...

जयपुर. बड़ी संख्या में शनिवार को कई पार्टियों के नेताओं ने भाजपा का दामन थामा, जिनमें कांग्रेस के कई नेता भी शामिल हैं. कांग्रेस का हाथ छोड़ने और भाजपा का दामन थामने पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की धमकी देकर बीजेपी अपनी पार्टी में कांग्रेस के नेताओं को शामिल कर रही है. उन्होंने कहा जो डर गया, सो मर गया.

ऐसे नेताओं से कोई फर्क नहीं पड़ता :प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि ऐसा कोई इंजेक्शन नहीं है, जिसे देकर हम पार्टी छोड़ने वाले नेताओं का मनोबल बढ़ा सकें. ऐसे नेताओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. जिसको पार्टी छोड़कर जाना है जाए. यदि भाजपा सरकार द्वेषपूर्ण कार्रवाई कांगेस पार्टी के नेताओं या फिर कार्यकर्ताओं के खिलाफ करती है तो पूरी कांग्रेस एक साथ खड़ी नजर आएगी. डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी तो अपने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ भी अन्याय कर रही है. इसे लेकर विधानसभा में मैंने आवाज उठाई थी.

पढे़ं :राजस्थान के कई दिग्गज भाजपा में शामिल, करण सिंह बोले- कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नशे में, चुनाव सामने और यात्रा निकाल रहे हैं

करण सिंह को मदद करनी चाहिए थी :कांग्रेस का हाथ छोड़ने वाले नेताओं को लेकर कांग्रेस के नेता हरीश चौधरी ने कहा कि अच्छा होता करण सिंह फील्ड में रहकर हमारे नौजवान प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में टिकट किसे मिलेगा या किसे नहीं, ये कांग्रेस की चुनाव कमेटी तय करती है. ऐसे में करण सिंह को किसी तरह की कोई नाराजगी थी तो पार्टी से चर्चा करनी चाहिए थी. पार्टी में टिकट को लेकर चाहे निर्णय भले ही कमेटी करती है, लेकिन राय सबकी सुनी जाती है.

दरअसल, शनिवार को बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद करण सिंह भी शामिल हैं. भाजपा की सदस्यता लेने के दौरान करण सिंह ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं है. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व नशे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के किसी भी नेता में फैसला लेने की शक्ति नहीं है, इसलिए कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details