सीकर: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने बुधवार को सीकर में एक बार फिर भाजपा और भजनलाल सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि 9 महीने में प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक भी पैसे का काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि बेईमान लोगों को पकड़िए, लेकिन सभी को बदनाम मत कीजिए. आप कौन से चीन के साहूकार हो. आपका इतिहास देखा है कि बंगारू लक्ष्मण 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए. केंद्र में 14 मंत्रियों को हटाया गया था.
डोटासरा ने कहा कि इस सरकार का कोई भी विजन नहीं है. भाजपा के लोग केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं. किसी को बदनाम करने के लिए कितनी भी बड़ी साजिश रच सकते हैं. इन लोगों के पास केवल एक ही काम है, कांग्रेस को बदनाम करना. डोटासरा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इंटरव्यू देने जाता है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह बेईमान है. डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन अब पहले वाली बात नहीं रही है.
पहले वो किसी से भी आंख नहीं मिलाते थे, घमंड में रहते थे. अपनी मर्जी से किसी के पास भी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स वालों को भेज देते थे. जब मर्जी आई उसी सरकार को गिरा देते थे. पहले मोदी लोकसभा में नहीं आते थे और आते थे तो केवल कांग्रेस को गालियां देते थे, लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी सदन में बैठे हैं तो मोदी की नजरें झुकी रहती हैं.