छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोहारीडीह आगजनी केस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी को लिखा पत्र - PCC CHIEF WROTE LETTER TO PM

कवर्धा के लोहरीडीह आगजनी केस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है.

PCC CHIEF WROTE LETTER TO PM
लोहारीडीह आगजनी केस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 7, 2024, 10:52 PM IST

कवर्धा: लोहारीडीह में हुई आगजनी और लोगों को जेल भेजे जाने के खिलाफ दीपक बैज ने पीएम मोदी की चिट्ठी लिखी है. पीसीसी चीफ ने अपने लिखे खत में पीएम मोदी से कहा कि वो हाई कोर्ट के जज से पूरी घटना की जांच कराएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में दीपक बैज ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के तीन साहू समाज के लोगों की मौत हो गई, एक की हत्या हुई, जिसे फांसी का रूप दिया गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने दूसरे शख्स के घर में आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई. तीसरे व्यक्ति की इन हत्याओं के बाद हुई पुलिस कार्रवाई और पिटाई से होने का आरोप दीपक बैज ने अपनी चिट्ठी के जरिए लगाया है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी को लिखा खत: दीपक बैज ने पत्र में लिखा है कि पुलिस अभिरक्षा में मृत प्रशांत साहू के पूरे शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले. इस घटना के बाद पुलिस ने लोहारीडीह गांव के 167 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया. जेल में बंद किए गये लोगों में 65 महिलाएं भी हैं. इसमें 100 से अधिक साहू समाज के ही लोग शामिल हैं. गांव वालों और गांव की महिलाओं के साथ बर्बरता किए जाने का आरोप भी दीपक बैज ने अपने खत में लगाया है.

हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की मांग:दीपक बैज ने लिखा कि यह स्पष्ट होने के बाद की प्रशात साहू की मौत पुलिस अभिरक्षा में पुलिस की पिटाई से हुई है, अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई. पूरे घटनाक्रम से प्रदेश का साहू समाज आहत है. परिवार के लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.

पीसीसी चीफ ने पत्र के जरिए की मांग

  • घटना की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराई जाए.
  • जेल में बंद निर्दोषों, महिलाओं को तत्काल बिना शर्त रिहा किया जाए.
  • घटना में संलिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई हो.
  • पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिया जाए.
27 सितंबर से कांग्रेस शुरु करेगी गिरौदपुरी से छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा, 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रायपुर में होगा समापन - Chhattisgarh Nyay Yatra
सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या पर सियासत गर्म , पीसीसी चीफ ने की 2 करोड़ के मुआवजे की मांग - Compensation demanded for two crore
बस्तर के पत्रकारों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सरकार से जल्द रिहाई की मांग - Bastar Journalist Arrest Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details