कवर्धा: लोहारीडीह में हुई आगजनी और लोगों को जेल भेजे जाने के खिलाफ दीपक बैज ने पीएम मोदी की चिट्ठी लिखी है. पीसीसी चीफ ने अपने लिखे खत में पीएम मोदी से कहा कि वो हाई कोर्ट के जज से पूरी घटना की जांच कराएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में दीपक बैज ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के तीन साहू समाज के लोगों की मौत हो गई, एक की हत्या हुई, जिसे फांसी का रूप दिया गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने दूसरे शख्स के घर में आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई. तीसरे व्यक्ति की इन हत्याओं के बाद हुई पुलिस कार्रवाई और पिटाई से होने का आरोप दीपक बैज ने अपनी चिट्ठी के जरिए लगाया है.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीएम मोदी को लिखा खत: दीपक बैज ने पत्र में लिखा है कि पुलिस अभिरक्षा में मृत प्रशांत साहू के पूरे शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले. इस घटना के बाद पुलिस ने लोहारीडीह गांव के 167 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया. जेल में बंद किए गये लोगों में 65 महिलाएं भी हैं. इसमें 100 से अधिक साहू समाज के ही लोग शामिल हैं. गांव वालों और गांव की महिलाओं के साथ बर्बरता किए जाने का आरोप भी दीपक बैज ने अपने खत में लगाया है.