लखनऊ : नीट 2024 का रिजल्ट आ चुका है, अब बारी काउंसिलिंग की हैं. जल्द ही काउंसिलिंग शुरू होने वाली है. ऐसे में स्टूडेंट्स को विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि उनके मार्क्स के मुताबिक कौन-कौन से मेडिकल कॉलेज उनको मिल सकती है, उसकी तैयारी पहले से कर लें. आमतौर पर हर बार होता है कि स्टूडेंट्स कॉलेज का चयन नहीं कर पाते हैं. जिसकी वजह से अच्छे नंबर होने के बावजूद अच्छे मेडिकल कॉलेज में काउंसिलिंग नहीं कर पाते हैं.
चिकित्सा शिक्षा के एक्सपर्ट शहनवाज खान ने बताया कि काउंसिलिंग कब तक होगी अभी तक कोई शेड्यूल नहीं आया है. उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर काउंसिलिंग डेट आ जाएगी. असम में स्टेट काउंसिलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि धीरे-धीरे अब हर राज्य काउंसिलिंग की नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी करेंगे. इस बीच कोलकाता से एक मामला सामने आया. जिसमें कोलकाता हाईकोर्ट ने काउंसिलिंग पर तो रोक नहीं लगाया है, लेकिन रिजल्ट पर रोक लगा दी है.
तैयार रखें यह जरूरी दस्तावेज
चिकित्सा शिक्षा के एक्सपर्ट शहनवाज खान ने कहा कि जिन छात्रों ने नीट 2024 की परीक्षा दी है. वह रोज वेबसाइट पर शेड्यूल देखते रहें, जो छात्र रिजर्वेशन कैटेगरी के हैं चाहे वह ओबीसी, एससी, एसटी कोई भी हों, वह अपने सर्टिफिकेट तैयार रखें. पहली अप्रैल के बाद का नया सर्टिफिकेट होना चाहिए. सर्टिफिकेट को बनवाने में करीब एक सप्ताह का समय लग जाता है. इसलिए पहले से ही सर्टिफिकेट बनवा कर रखें. इसके अलावा उन्हें अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कैरक्टर सर्टिफिकेट (इंटरमीडिएट वाला), 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, इसके अलावा फार्म में जिस फोटो को लगाया था, उस फोटो को जरूर रखें. इन तमाम चीजों को रखना जरूरी है ताकि काउंसिलिंग के दौरान कुछ भी दस्तावेज मिसिंग न हो.