रोहतास: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह काराकाट संसदीय छेत्र से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहें है. ऐसे में यह सीट हॉट सीट बन चुका है. भोजपुरी के चर्चित अभिनेता व गायक पवन सिंह आज अपने नामांकन का पर्चा दाखिल करने जिला मुख्यालय सासाराम स्थित समाहरणालय जाएंगे. ऐसे में पावर स्टार को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो सकती है, जिसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है.
पायलट बाबा आश्रम पहुंचे पावर स्टार: वहीं नामांकन से पहले काराकाट के निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने सासाराम के प्रसिद्ध पायलट बाबा आश्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की. आज पवन सिंह अपने नामांकन का पर्चा भरेंगे, इससे पहले उन्होंने आश्रम में स्थित सोमनाथ मंदिर के शिवलिंग पर जल चढ़ाया, इस दौरान आश्रम के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह भी मौजूद रहे.
पवन सिंह का धुंआधार जनसंपर्क अभियान: बता दें कि पवन सिंह इन दोनों लगातार चुनाव प्रचार में है. वो काराकाट के विभिन्न इलाके में धुंआधार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. साथ ही विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना भी कर रहे हैं. गौरतलब है की बिहार की हॉट लोकसभा सीटों में शामिल काराकाट में इस बार मुकाबला दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है. एनडीए की ओर से पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा तो इंडिया महागठबंधन से राजाराम सिंह कुशवाहा चुनावी मैदान में है.
अंतिम चरण में होगा मतदान:वहीं इस बार काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक रहे हैं. जिसे लेकर अन्य उम्मीदवारों के माथे पर पसीना दिखाई दे रहा है. बता दें कि काराकाट संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा वहीं वोटो की गिनती 4 जून को होगी. इसके बाद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: