चंडीगढ़: आज पौष पूर्णिमा है. आज के दिन पवित्र नदी में स्नान किया जाता है. आज के दिन खास विधि से शुभ मुहूर्त में पूजा करने से सुख समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है. सनातन धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है. आज के दिन नदी में स्नान के बाद दान करना शुभ माना गया है. आज के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से जन्मों-जन्मों के पाप से मुक्ति मिलती है.
पूजा का शुभ मुहूर्त: पंडित श्रद्धानंद मिश्रा ने बताया, "पौष महीने की पूर्णिमा हिंदू पंचांग के अनुसार 13 जनवरी को सुबह 5:03 मिनट पर शुरू होगी. इसका समापन 14 जनवरी को सुबह 3:56 मिनट पर होगा. इस समय आज के दिन विधिवत व्रत रखा जाता है. व्रत रखने वाले चंद्रमा के दर्शन करके उनको अर्घ्य देते हैं. आज के दिन से ही प्रयागराज में महाकुंभ का भी आरंभ हो रहा है. इस दिन पूजा करने के लिए शुभ ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 04.46 से सुबह 05.37 तक है. अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.08 से दोपहर 12.49 बजे तक है. गोधूलि मुहूर्त शाम 05.28 बजे से शाम 05.55 बजे तक है. विजय मुहूर्त दोपहर 01.59 बजे से दोपहर 02.44 बजे तक है. वहीं, निशिता काल मुहूर्त रात 12.02 बजे से प्रात: 12.56 बजे तक है."
बन रहे शुभ संयोग:इस साल पौष पूर्णिमा पर 144 सालों के बाद अद्भुत और शुभ संयोग बन रहा है. पौष पूर्णिमा के दिन ही साल 2025 के महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है, जिसका आयोजन प्रयागराज में हो रहा है. इस दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान अवश्य करना चाहिए. स्नान करने के बाद दान करने से इंसान को सुख-समृद्धि और तरक्की मिलती है. साथ ही सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर हो जाते हैं.