उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लद्दाख में पौड़ी के जवान संजय रावत का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत, बिलख उठा पूरा परिवार - Uttarakhand Jawan Martyred - UTTARAKHAND JAWAN MARTYRED

Jawan Sanjay Rawat Passed in Leh Ladakh उत्तराखंड के एक जवान का लेह लद्दाख में निधन हो गया है. जवान अपने पीछे 5 साल की बेटी, 6 माह के बेटे समेत पत्नी पूरा परिवार छोड़ गया है.

PAURI JAWAN SANJAY RAWAT
पौड़ी के जवान संजय रावत का निधन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 4, 2024, 9:33 PM IST

श्रीनगर:लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से पौड़ी के एक जवान का निधन हो गया है. जवान के निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि जवान पार्थिव शरीर कल यानी 5 अप्रैल को पैतृक गांव पहुंचेगा. जिसके बाद श्रीनगर में अलकनंदा नदी तट पर जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

5 साल की बेटी और 6 माह के बेटे के सिर से उठा पिता का साया:जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक के कुसली गांव का जवान संजय रावत को लेह में हार्ट अटैक आने से निधन हो गया है. जवान के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट आया है. जवान संजय रावत के निधन से उसकी 5 साल की बेटी और 6 माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है. जवान बीते 13 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

खिर्सू के ग्राम पंचायत धरिगांव स्थित कुसली गांव के राजेंद्र सिंह रावत और रामेश्वरी रावत के घर एक बालक ने जन्म लिया था. जिसका नाम उन्होंने संजय रखा, जो बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में अव्वल था. उसकी भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा की भावना थी. जिसके चलते वो गढ़वाल राइफल में भर्ती हो गया. जो इनदिनों 14 गढ़वाल राइफल में लेह लद्दाख में तैनात था.

जवान संजय रावत के चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि सेना की तरफ से एक सूचना आई थी. जिसमें बताया गया कि संजय को बीते 3 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया, जिस कारण उसका निधन हो गया है. यह खबर सुनते ही परिवार के साथ ही कुसली गांव में कोहराम मच गया. उन्होंने बताया कि वीर सैनिक बेटे के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट आया है.

उन्होंने बताया कि जवान संजय रावत की एक पांच साल की बेटी है और एक छह माह का बेटा है. जबकि, पत्नी मोनिका रावत गृहणी हैं. उसके पिता राजेंद्र सिंह सेना में लांस नायक के पद पर रिटायर हुए हैं. वहीं, छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भी भारतीय सेना का हिस्सा है. जबकि, चाचा श्रवण सिंह और मोहन सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं. जबकि, वो यानी सोहन सिंह रावत किसान हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details