उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी डीएम ने कांवड़ यात्रा तैयारियों का किया निरीक्षण, नीलकंठ से बाघखाल तक की पैदल यात्रा - Kanwar Yatra 2024

Preparations for Kanwar Yatra, Kanwar Yatra 2024 पौड़ी जिलाधिकारी ने आज कांवड़ यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Etv Bharat
पौड़ी डीएम ने कांवड़ यात्रा तैयारियों का किया निरीक्षण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 21, 2024, 7:36 PM IST

श्रीनगर: कांवड़ मेले को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिलाधिकारी आशीष चौहान ने नीलकंठ में अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने नीलकंठ पैदल मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था, खानपान, पेयजल, विद्युत, यातायात, भीड़ प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने जिला पंचायत व वन विभाग के अधिकारियों को साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिये.

रविवार को जिलाधिकारी ने नीलकंठ मंदिर पहुंचकर संबंधी अधिकारियों के साथ बैठक ली. उन्होंने कहा नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंच रहे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसे सुनिश्चित करें. इसके बाद जिलाधिकारी ने नीलकंठ मंदिर से बाघखाल तक 14 किलोमीटर पैदल मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकान व्यवसायों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क न लेने के निर्देश दिये.

उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा निरंतर रूप से दुकानों का निरीक्षण करें. कांवड़ियों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाये. उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को मंदिर परिसर व पैदल मार्ग पर साफ सफाई की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ पैदल मार्ग पर जगह-जगह फैले प्लास्टिक के कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण करने को कहा.

पढ़ें-कांवड़ यात्रा में रेहड़ी-ठेले पर नेम प्लेट का फैसला, अखाड़ा परिषद ने किया समर्थन, कहा देशभर में लागू हो नियम - shops Inames dentification

ABOUT THE AUTHOR

...view details