राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटवारी और सरपंच पति 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, कृषि भूमि नामांतरण खोलने की एवज में ली थी घूस - ACB ACTION IN JAIPUR

जयपुर एसीबी ने एक पटवारी और सरपंच पति को कृषि भूमि नामांतरण खोलने की एवज में 5000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

ACB trapped PATWARI in Jaipur
पटवारी और सरपंच पति गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 5:54 PM IST

जयपुर:जयपुर एसीबी की टीम ने कोटखावदा तहसील के हरिनारायण पुरा पटवारी कुलदीप सिंह और हरिपुर ग्राम पंचायत सरपंच के पति रामस्वरूप को 5000 पर रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है. कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में रिश्वत राशि ली गई थी. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.

एसीबी के डीजी डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक एसीबी की हेल्पलाइन नंबर 1064 पर परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि कृषि भूमि का दत्तक ग्रहण के आधार पर नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी कुलदीप सिंह और सरपंच पति रामस्वरूप की ओर से 9000 रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. शिकायत पर जयपुर एसीबी के डीआईजी अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सियाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

पढ़ें:अजमेर में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार - PATWARI ARRESTED TAKING BRIBE

सत्यापन करने के बाद शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने जयपुर ग्रामीण टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पटवार हल्का हरिनारायणपुरा अतिरिक्त चार्ज हरिपुरा के पटवारी कुलदीप सिंह और ग्राम पंचायत हरिपुरा के सरपंच पति रामस्वरूप को 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:बीकानेर विश्वविद्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 7 लाख रुपए जब्त, जांच जारी - ACB ACTION IN BIKANER

एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी की जा रही है. एसीबी की ओर से सभी प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की रिश्वत राशि मांगे जाने या भ्रष्टाचार के संबंध में एसीबी को शिकायत करें. एसीबी के टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details