सिरसा/रोहतक/चरखी दादरी: बुधवार की शाम पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक वरिष्ठ आईएएस राजेश खुल्लर के साथ हुई. बैठक के बाद पटवारी और कानूनगो संगठन के राज्य प्रधान जयवीर चहल ने बताया कि बैठक में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है. आईएएस राजेश खुल्लर ने कुछ दिनों तक का समय दिया है. राज्य प्रधान जयवीर चहल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पटवारी और कानूनगो की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
डिप्टी सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम रद्द: हरियाणा सरकार की तरफ से मिले आश्वासन के बाद पटवारी और कानूनगो संगठन ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सिरसा आवास के घेराव का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. अगले दो दिनों तक हरियाणा के सभी जिलों में हेड क्वार्टर पर विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा. पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
सिरसा में पटवारियों का प्रदर्शन: बता दें कि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो संगठन 37 दिनों से हरियाणा सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा है. जिसके चलते आम जनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को सिरसा लघु सचिवालय के बाहर पटवारियों और कानूनगो ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.