चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में पटवारी ने एक व्यक्ति से हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की. दरअसल, व्यक्ति से जमीन का रिकॉर्ड बनवाने की एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है. व्यक्ति ने इस संबंध में डीसी को शिकायत कर पटवारी के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पटवारी के कार्यालय में उनके स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति भी काम कर रहा था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अधिकारियों ने पटवारी से मांगा जवाब: मामला सामने आने के बाद अधिकारियों द्वारा पटवारी से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही दादरी सीटीएम आशीष सांगवान ने मामले की जांच कर दोषी पाये जाने पर पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. वहीं, दादरी जिला राजस्व अधिकारी ने मामले को लेकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कुछ भी कहने से मना किया है.
मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल: बता दें कि चरखी दादरी के वार्ड 18 निवासी लछीराम सैनी द्वारा डीसी के नाम एक शिकायत दी है. जिसमें उसने पटवारी सज्जन सिंह पर बदर बनवाने के नाम पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने व परेशान करने के आरोप लगाए हैं. रिश्वत नहीं देने पर जमीन की बदर नहीं बनाने के भी पटवारी पर आरोप है. शिकायतकर्ता द्वारा पटवारी के कार्यालय में दूसरे व्यक्ति पर काम करने का वीडियो भी बनाया गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल है. शिकायत मिलने के बाद सीटीएम आशीष सांगवान के निर्देश पर जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया द्वारा पटवारी सज्जन सिंह को पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है. जवाब नहीं देने पर पटवारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.